in

Hisar News: सुनार की दुकान से महिला ले गई सोने की अंगूठियां Latest Haryana News

Hisar News: सुनार की दुकान से महिला ले गई सोने की अंगूठियां  Latest Haryana News

[ad_1]




बरवाला। शहर के मुख्य बाजार स्थित आरके ज्वेलर्स नामक दुकान से एक महिला व उसके साथ आया एक व्यक्ति सोने की दो अंगूठी ले गए। मामले की शिकायत वार्ड-17 निवासी भूप सिंह ने पुलिस में दी है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मामले के जांच अधिकारी एचसी कुलदीप ने बताया कि भूप सिंह ने शिकायत देकर कहा है कि 21 अक्तूबर शाम को एक महिला व उसके साथ एक व्यक्ति दुकान पर आए व उन्होंने सोने की अंगूठी दिखाने को कहा व शादी के लिए अन्य सामान लेने की बात कही। महिला ने स्वयं को गांव राजली की बताया। दुकानदार ने उन्हें पाजेब व अंगूठी का डिब्बा दिखाया। दुकानदार के अनुसार महिला ने डिजाइन पसंद करने के बहाने भीड़ का फायदा उठाते हुए असली सोने की अंगूठी उंगली में डाल ली व उसके स्थान पर पीतल की अंगूठी डिब्बे में रख दी। महिला ने दुकानदार से कहा कि वह अपने पति को बुलाकर अभी आ रही है व अंगूठी लेकर जाएगी, तब महिला दुकान से चली गई। थोड़ी देर बाद दुकानदार का बेटा दुकान पर पहुंचा तो उसने सोने की अंगूठी वाला डिब्बा संभाला तो उसमें दो अंगूठी पीतल की मिली। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस फिलहाल सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आराेपियाें को काबू कर लिया जाएगा।

Trending Videos

[ad_2]
Hisar News: सुनार की दुकान से महिला ले गई सोने की अंगूठियां

Karnal News: रमाणा-रमाणी गांव का खेल स्टेडियम बदहाल, फैली गंदगी Latest Haryana News

Karnal News: रमाणा-रमाणी गांव का खेल स्टेडियम बदहाल, फैली गंदगी Latest Haryana News

Kurukshetra News: प्रकाश पर्व पर निकाली प्रभात फेरी Latest Haryana News

Kurukshetra News: प्रकाश पर्व पर निकाली प्रभात फेरी Latest Haryana News