in

Hisar News: सुंदर ब्रांच नहर में पानी नही आने से किसानों ने चंडीगढ़ भिवानी रोड किया जाम Latest Haryana News

Hisar News: सुंदर ब्रांच नहर में पानी नही आने से किसानों ने चंडीगढ़ भिवानी रोड किया जाम  Latest Haryana News

[ad_1]


 भिवानी-चंडीगढ़ रोड को जाम करते किसान।

बास। बास क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लगने वाली सुंदर ब्रांच नहर में पानी नही आने से परेशान किसानों ने वीरवार शाम को बास में चंडीगढ़ भिवानी रोड को जाम कर दिया है। जाम की सूचना मिलते ही बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर किसानों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं।

Trending Videos

किसान मोनू मोर, राहुल, सुमित, रविंद्र, काला, संदीप, पवन, रोहित व रघु इत्यादि किसानों ने बताया कि बास अकबरपुर, बास बादशाहपुर, बास खुर्द, बास आजमशाहपुर, रोशन खेड़ा, सोरखी, सीसर, खरबला, सिंघवा खास, मदनहेड़ी, मोहला व पुट्ठी सहित अन्य गांव में सुंदर ब्रांच नहर का पानी लगता है। बास क्षेत्र में इस बार बारिश भी बहुत कम हुई है। जमीन के नीचे का पानी खराब होने के चलते क्षेत्र की हजारों एकड़ की फसलें नहर से पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से सूखने की कगार पर है। इस कारण किसानों की दशा अति दयनीय हो रही है। पिछले कई वर्षों से किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे किसानों के लिए खेती घाटे का सौदा हो गई है। नहरी पानी के लिए इससे पहले भी वह दो बार रोड जाम कर चुके हैं, लेकिन रोड जाम होने पर तुरंत पानी छोड़ दिया जाता है और कुछ समय बाद फिर से पानी बंद कर दिया जाता है। सिंचाई विभाग के कर्मचारी किसानों को परेशान करने में लगे हुए हैं। इसके कारण यह एरिया बिल्कुल सूखाग्रस्त हो गया है। क्षेत्र के लगभग सभी गांवों के किसान सूखे की मार झेल रहे हैं। जाम की सूचना मिलते ही बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मौके पर बात कर 28 अगस्त तक पानी आने का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोल दिया। किसानों का कहना है कि अगर 28 अगस्त तक पानी नहीं छोड़ा गया तो वह फिर से चंडीगढ़ भिवानी रोड पर जाम लगा देंगे।

[ad_2]
Hisar News: सुंदर ब्रांच नहर में पानी नही आने से किसानों ने चंडीगढ़ भिवानी रोड किया जाम

Jind News: तहसील कार्यालय से बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Jind News: तहसील कार्यालय से बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

VIDEO : दादरी सीआईए ने फर्जी सीएम फ्लाइंग गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार किए  Latest Haryana News

VIDEO : दादरी सीआईए ने फर्जी सीएम फ्लाइंग गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार किए Latest Haryana News