in

Hisar News: सीसवाला में 4 साल पहले मिले थे 700 साल पुराने सिक्के, वहां अब विभाग नहीं कराएगा खोदाई Latest Haryana News

Hisar News: सीसवाला में 4 साल पहले मिले थे 700 साल पुराने सिक्के, वहां अब विभाग नहीं कराएगा खोदाई  Latest Haryana News

[ad_1]

#

सीसवाला में मिले 700 साल पुराने सिक्के।  

रवि घोड़ेला

Trending Videos

बालसमंद। क्षेत्र के गांव सीसवाला में पंचायती जमीन पर जहां चार साल पहले 700 साल पुराने सिक्के मिले थे, वहां पुरातत्व विभाग ने खोदाई नहीं करवाने का निर्णय लिया है। पंचायत इस जगह पर खेती कर सकती है या खेल मैदान बना सकती है। इस जमीन पर कुछ अन्य सामान मिलता है तो उसे डीसी कार्यालय में रखवाया जाएगा।

वर्ष 2021 में पूर्व सरपंच राजपाल मांडिया व पंचायत अधिकारियों ने पंचायत की 5 एकड़ जमीन पर खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया था। मनरेगा कार्य के दौरान इस जगह के पास टीन और लेड धातु के 40 से अधिक सिक्के मिले थे। माना जा रहा है कि ये सिक्के 700 साल पुराने हैं। इसके बाद पुरातत्व विभाग की डायरेक्टर बिनानी भट्टाचार्य मौके पर पहुंची और आगे और खोदाई के लिए जमीन को खाली छुड़वाने का निर्णय लिया। पिछले करीब चार साल से इस जमीन पर न तो खेल मैदान बना और न ही खेती की गई। अब बिनानी भट्टाचार्य ने बताया है कि उन्होंने इस संबंध में डीसी को पत्र भेज दिया है। उस जगह पर खेल मैदान बनाया जा सकता और खेती भी कर सकते हैं। इस जगह कुछ और सामग्री मिलती है तो उसे डीसी कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा। संवाद

खेलों में पिछड़ रहे खिलाड़ी

#

युवा क्लब के प्रधान संजय खोवाल ने बताया कि हमने काफी प्रयास कर पूर्व सरपंच से जमीन खाली रखवाई थी। कुछ लोगों ने खेल पड़ोसी के खेत में सिक्के और बर्तन दिखाकर खेल मैदान का कार्य रुकवाया था। अब खेल मैदान का निर्माण जल्द करवाया जाए ताकि खिलाड़ियों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

सीसवाला में जो सिक्के मिले थे, उन्हें विभागीय अधिकारी साथ ले गए थे। डीसी को पत्र भेजकर बता दिया है कि उस जगह पर खोदाई की कोई योजना नहीं है। वहां खेती की जा सकती या खेल स्टेडियम बना सकते हैं। वहां कुछ और सामग्री मिलती है तो डीसी कार्यालय में रखें। – बिनानी भट्टाचार्य, डिप्टी डायरेक्टर पुरातत्व विभाग हरियाणा।

गांव में खोदाई के दौरान सिक्के मिले थे। एक दो बार पता करने पर बताया गया कि हमारे पास खोदाई का बजट नहीं है। पिछले चार साल से पंचायत ने वो जमीन खाली छोड़ रखी है। खोदाई न होने के बारे पंचायत को कोई अपडेट नहीं है। – प्रताप सहारन, सरपंच प्रतिनिधि सीसवाला।

#

[ad_2]
Hisar News: सीसवाला में 4 साल पहले मिले थे 700 साल पुराने सिक्के, वहां अब विभाग नहीं कराएगा खोदाई

Bhiwani News: चिराग स्कीम के तहत दाखिलों के लिए जारी किया शेड्यूल Latest Haryana News

Bhiwani News: चिराग स्कीम के तहत दाखिलों के लिए जारी किया शेड्यूल Latest Haryana News

बर्कले-गोदरेज व एस्टेट ऑफिस अफसरों पर CBI की FIR:  चंडीगढ़ में बिना एनवायर्नमेंट  क्लीयरेंस प्रोजेक्ट बनाने का आरोप – Chandigarh News Chandigarh News Updates

बर्कले-गोदरेज व एस्टेट ऑफिस अफसरों पर CBI की FIR: चंडीगढ़ में बिना एनवायर्नमेंट  क्लीयरेंस प्रोजेक्ट बनाने का आरोप – Chandigarh News Chandigarh News Updates