in

Hisar News: सीसर के युवक को लाठी-डंडों से पीटा, घायल की सोने की अंगूठी गायब, केस दर्ज Latest Haryana News

Hisar News: सीसर के युवक को लाठी-डंडों से पीटा, घायल की सोने की अंगूठी गायब, केस दर्ज  Latest Haryana News

[ad_1]

बास। सीसर गांव में रंजिश में छह युवकों ने एक युवक पर शनिवार सुबह करीब 11 बजे लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावर युवक को घसीटकर एक घर में ले गए और जमकर पीटा। इस दौरान अनिल का एक हाथ टूट गया। आरोप है कि घायल की सोने की अंगूठी भी गायब है। पुलिस ने घायल के बयान पर छह नामजदों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दिए बयान में सीसर गांव निवासी अनिल ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। 8 अगस्त की रात करीब 10:10 बजे अजय नामक युवक ने उसके मोबाइल पर कॉल कर ‘देख लेने’ की धमकी दी। 9 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे वह खेत से घर जा रहा था। इस दौरान गांव के ही कालू और बारू ने रास्ता रोक लिया। उनके हाथ में डंडे थे। यह देख वह बाइक छोड़ पैदल भागने लगा तो दिनेश ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद कुलदीप, कालू, बारू व अन्य ने उसे लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।

आरोप है कि हमलावर उसे घसीटकर बारू के घर ले गए, जहां दिनेश ने उसकी बाजू पर डंडा मारा, जिससे वह टूट गई। थोड़ी देर बाद संदीप आया और मुंह पर लात-घूंसे मारे। हमले के दौरान उसकी सोने की अंगूठी गायब हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी सोरखी ले गई, जहां से उसे हांसी फिर हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। 11 अगस्त को पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए। अनिल ने अजय, कालू, बारू, दिनेश, कुलदीप और संदीप पर चोट पहुंचाने और अपहरण का आरोप लगाया है। जांच अधिकारी एचसी जयबीर का कहना है कि प्रारंभिक जांच में अपहरण के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में पांच जगह चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]
Hisar News: सीसर के युवक को लाठी-डंडों से पीटा, घायल की सोने की अंगूठी गायब, केस दर्ज

Charkhi Dadri News: पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 55 चालकों के किए चालान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 55 चालकों के किए चालान Latest Haryana News

Betting App Case: दिल्ली में ईडी के दफ्तर पहुंचे सुरेश रैना, बेटिंग ऐप मामले में होगी पूछताछ Today Sports News

Betting App Case: दिल्ली में ईडी के दफ्तर पहुंचे सुरेश रैना, बेटिंग ऐप मामले में होगी पूछताछ Today Sports News