{“_id”:”67a3b83785a14e9a6d0a491b”,”slug”:”patience-broke-on-sewer-system-staged-a-strike-hisar-news-c-21-hsr1005-559677-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: सीवर व्यवस्था पर टूटा सब्र का बांध… दिया धरना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नेताजी कॉलोनी चौक पर धरना देते लोग।
हिसार। नेताजी कॉलोनी में बाहर से आने वाले लोगों का बदबूदार पानी स्वागत करता है। यहां काफी समय से सीवर व्यवस्था ठप पड़ी है। बुधवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया और करीब सात घंटे तक धरने पर बैठे रहे। लोगों का आरोप है कि 4 दिन से विभाग की तरफ से लगाई मोटर खराब पड़ी है, लेकिन अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। धरने की सूचना पाकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने समस्या का तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने सात घंटे बाद धरना खत्म किया।
Trending Videos
जनस्वास्थ्य विभाग ने नेताजी कॉलोनी के चौक पर मेन सीवर लाइन पर एक मोटर लगा रखी है। मोटर की मदद से कॉलोनी की मेन सीवर लाइन का पानी लिफ्ट कर मिलगेट की सीवर लाइन में डाला जाता है। 4 दिनों से मोटर खराब पड़ी है। इस कारण से कॉलोनी की सीवर व्यवस्था चरमरा गई। कॉलोनी की मेन गली में सीवर का पानी भरा है। सीवर ब्लॉक होने से घरों में भी बदबूदार पानी घुस रहा है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे लोग धरने पर बैठ गए। लोगों की मानें तो उन्होंने समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा के पास फोन किया। इस पर मंत्री ने उन्हें मौके की फोटो भेजने को कहा। उन्होंने मंत्री के पास फोटो भेज दी, मगर अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
अधिकारी बोले-नहीं है नई मोटर
लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों का कहना था कि उनके पास नई मोटर नहीं है। वह इसी मोटर को ठीक करवाकर दोबारा लगवाएंगे। धरने की सूचना पाकर वार्ड के निवर्तमान पार्षद मनोहर लाल वर्मा व उमेद खन्ना लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने लोगों के धरने को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया। शाम करीब 4 बजे एसडीओ जसबीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से कहा कि अभी इस पानी की निकासी के लिए मोटर की जगह बरमा लगवा दिया जाएगा और वीरवार को खराब मोटर को बदलवा देंगे। लोगों ने कहा कि जब तक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं बनेगी, धरना खत्म नहीं करेंगे। शाम करीब 6 बजे मौके पर विभाग के कर्मचारियों ने टैंक के माध्यम से पानी की निकासी का कार्य शुरू करवाया। इसके बाद लोगों ने धरना खत्म किया। लोगों के मुताबिक शाम करीब 7 बजे अधिकारियों ने मौके पर जनरेटर व ट्रैक्टर भिजवाया।
मौके पर बरमा लगवा दिया गया है। वीरवार तक मोटर लगवा दी जाएगी। लोगों को परेशान नहीं होने देंगे। – जसबीर सिंह, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग
[ad_2]
Hisar News: सीवर व्यवस्था पर टूटा सब्र का बांध… दिया धरना