हिसार। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटीज व इसमें शामिल संस्थानों में स्नातक स्तरीय कोर्सों में एडमिशन लिया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 22 मार्च रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
Trending Videos
#
आवेदन सीयूईटी यूजी की वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में करना होगा। करेक्शन विंडो 24 मार्च को ओपन की जाएगी। छात्र अपने ऑनलाइन आवेदन में 26 मार्च रात 12 बजे से पहले तक करेक्शन कर सकते हैं। वहीं सीयूईटी यूजी के लिए एनटीए ने अभी तक फ्रीक्वेंसी आस्क क्वेश्चन (एफएक्यू) लिस्ट जारी नहीं की है, जबकि 2024 की एफएक्यू लिस्ट में 127 सवालों के जवाब थे। एफएक्यू एक जरूरी प्रक्रिया होती है। आवेदन के समय स्टूडेंट्स इन्फॉर्मेशन बुलेटिन नहीं पढ़ पाते हैं। वहीं इससे स्टूडेंट्स को एक जगह पर छोटे फॉर्मेट में उसके सभी सवालों के जवाब मिलने चाहिए। वहीं इस बार पैटर्न में बड़े बदलाव किए गए हैं। सब्जेक्ट्स के विकल्प कम किए गए हैं, वहीं स्टूडेंट्स को किसी भी पेपर में ऑप्शनल क्वेश्चन नहीं मिलेंगे, सभी क्वेश्चन अनिवार्य होंगे।
परीक्षा फार्म व री अपीयर के फार्म भरने की लगेगी अतिरिक्त फीस
हिसार। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में अब 22 मार्च तक विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने के लिए 500 रुपये लेट फीस देनी होगी। विवि की और से 19 मार्च तक बिना लेट फीस के आवेदन लिए गए है। वहीं 1000 रुपये लेट फीस के साथ 29 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विशेष अनुमति के साथ परीक्षा फॉर्म 7 अप्रैल तक 5000 रुपये लेट फीस के साथ भर सकते हैं। इसके अलावा जीजेयू ने संबद्ध डिग्री और विधि कॉलेजों में परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी किया है, जिसके अनुसार विद्यार्थियों की परीक्षा 1 मई से होगी।
[ad_2]
Hisar News: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन 22 मार्च तक