[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Tue, 13 Aug 2024 12:30 AM IST
भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) में संचालित कोर्स में खाली सीटों पर दाखिले के लिए विशेष काउंसलिंग मंगलवार सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।
सीबीएलयू के दाखिला संयोजक प्रो. मयंक किंगर ने बताया कि इन कोर्स की खाली सीटों पर दाखिले के लिए विद्यार्थी तय समय पर आकर काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। इन कोर्स की खाली सीटों पर दाखिला मेरिट सूची में शामिल होने वाले विद्यार्थी 20 अगस्त तक शुरू जमा करा सकते हैं।
विशेष काउंसलिंग के बाद जिन कोर्स में सीट खाली रहेगी उनमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। इसके इच्छुक विद्यार्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि संबंधित विभाग में जमा करा सकते हैं। संबंधित विभागों से रोजाना दोपहर दो बजे मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसका शुल्क विद्यार्थी शाम पांच बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
इन सभी कोर्स में खाली सीटों पर दाखिले के लिए विशेष काउंसलिंग और निर्धारित शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विवि की वेबसाइट www.cblu.ac.in को देख सकते हैं। दाखिला संयोजक प्रो. मयंक किंगर ने इसके लिए सभी पात्र छात्र-छात्राओं से समय रहत आवेदन करने की अपील की है। बताया कि एक बार स्नातक और स्नातकोत्तर कर चुके युवा भी इसके पात्र हैं।
[ad_2]
Hisar News: सीबीएलयू में कोर्स की खाली सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग आज