in

Hisar News: सिरसा हाईवे पर हरे वन काटने से रोका तो वनरक्षक और कर्मी पर डंडों से किया हमला, सोने की चेन भी झपटी Latest Haryana News

Hisar News: सिरसा हाईवे पर हरे वन काटने से रोका तो वनरक्षक और कर्मी पर डंडों से किया हमला, सोने की चेन भी झपटी  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन वनरक्षक रोशन और कर्मी धर्मपाल।

हिसार। सिरसा हाईवे पर शुक्रवार सुबह दस बजे रामधन फार्म के पास वन विभाग के हरे पेड़ काट रहे लोगों को रोका तो वन रक्षक रोशन और कर्मी धर्मपाल पर डंडों से हमला कर घायल कर दिया। हमला करने वालों ने वन रक्षक रोशन की सोने की चेन भी झपट ली।

Trending Videos

हमलावर दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। घायलों का नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अस्पताल में उपचाराधीन भिवानी के खेड़ा गांव निवासी रोशन ने बताया कि वह वन विभाग में वन रक्षक के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार सुबह सिरसा हाईवे पर रामधन फार्म के पास गश्त कर रहा था। इस दौरान वन विभाग में कार्यरत कर्मी धर्मपाल ने सूचना दी कि एक युवक सरकारी जमीन पर उगे पेड़ को काट रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा और पेड़ काटने को लेकर युवक से बातचीत करने लगा। इसी दौरान युवक ने फोन कर अपने 10-12 साथियों को बुला लिया।

तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। हमले में मुझे और धर्मपाल को चोटें आईं। हमला करने वाले मेरी सोने की चेन और अन्य दस्तावेज भी छीनकर ले गए। इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी तो अधिकारी सूर्या सिंह और वन दरोगा अरुण मौके पर पहुंचे। उसके बाद बाद हमें लेकर सदर थाना पहुंचे।

यहां पर हरा पेड़ काटने और हमला करने वालों के खिलाफ शिकायत दी। बाद में दोनों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। सदर थाना पुलिस ने वन रक्षक रोशन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचे, चोट मारने, छीना-झपटी आदि धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

[ad_2]
Hisar News: सिरसा हाईवे पर हरे वन काटने से रोका तो वनरक्षक और कर्मी पर डंडों से किया हमला, सोने की चेन भी झपटी

सख्त प्रशासकों में होती थी चौटाला की गिनती: डर से अधिकारी रात में डायरी लेकर सोते थे, कभी भी कर लेते थे फोन Chandigarh News Updates

सख्त प्रशासकों में होती थी चौटाला की गिनती: डर से अधिकारी रात में डायरी लेकर सोते थे, कभी भी कर लेते थे फोन Chandigarh News Updates

Bhiwani News: बजट के इंतजार में छह साल से अधूरा पड़ा भिवानी के सेक्टर-13 का जिमखाना Latest Haryana News

Bhiwani News: बजट के इंतजार में छह साल से अधूरा पड़ा भिवानी के सेक्टर-13 का जिमखाना Latest Haryana News