Hisar News: साउथ बाईपास पर पांच माह से डिस्पोजल की लाइन में लीकेज, संबंधित विभागों ने जिम्मेदारी लेने से किया मना, बीएंडआर देगा नोटिस


Leakage in disposal line on South Bypass for five months, concerned departments refuse to take responsibility, B&R will give notice

हिसार। राजगढ़ रोड पर सीवर ओवरफ्लो होने से सड़क पर बहता दू​षित पानी।

हिसार। शहर के साउथ बाईपास रोड पर पांच माह से डिस्पोजल की लाइन में लीकेज हो रही है। हैरानी की बात यह है कि संबंधित विभागों में से कोई भी यह मानने को तैयार नहीं है कि डिस्पोजल की यह लाइन उसकी है। हालांकि नगर निगम ने इस लाइन को अपनी बताकर इसे ठीक करवाने की जिम्मेदारी ली थी। मगर बाद में वह भी अपनी बात से मुकर गया। अब आखिर में बीएंडआर ने सभी संबंधित विभागों को कानूनी नोटिस थमाने का फैसला किया है।

यह है मामला

नगर निगम का तोशाम रोड पर आईटीआई के पास डिस्पोजल है। यहां से बरसाती पानी को पंप से उठाकर पाइप लाइन के माध्यम से तोशाम रोड स्थित ड्रेनेज में डाला जाता है। डिस्पोजल की लाइन साउथ बाईपास से गुजरती है। वहीं महात्मा गांधी अस्पताल के पास जनस्वास्थ्य विभाग का डिस्पोजल है। इसकी लाइन भी साउथ बाईपास से होकर जा रही है। इसके अलावा एचएसवीपी की डाबड़ा के पास स्थित एसटीपी की लाइन भी इसी रोड से गुजर रही है। इन तीनाें विभागों की लाइन में से किसी एक की लाइन में लीकेज है। यह लीकेज भी पिछले पांच माह से है। मगर इनमें से कोई भी विभाग यह नहीं मान रहा है कि यह लीकेज उसकी लाइन में है और वह इस लीकेज को ठीक कर देगा।

रोड के अंदर जा रहा पानी, हादसे की आशंका

डिस्पोजल लाइन के लीकेज से पानी रोड के अंदर भी जा रहा है, जिससे रोड को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस रोड से प्रतिदिन करीब 10 हजार वाहन गुजरते हैं, जिनमें भारी वाहन भी शामिल हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

पहले नगर निगम इस लीकेज को ठीक करवाने की बात कह रहा था। मगर अब वह भी मना कर रहा है। लीकेज काफी लंबे समय से है और इससे रोड को नुकसान पहुंच रहा है। अब तीनों विभागों को कानूनी नोटिस भेजा जाएगा।

राजकुमार, जेई, बीएंडआर

राजगढ़ रोड पर सीवर हुआ ओवरफ्लो

उधर राजगढ़ रोड पर आकाशवाणी केंद्र के सामने पिछले करीब एक सप्ताह से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे दिनभर दूषित पानी बाहर सड़क पर बह रहा है। इससे न सिर्फ सड़क को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि यह दूषित पानी वहां जमा भी हो रहा है। वाहनों को भी इस दूषित पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है।

.


What do you think?

RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट इसी सप्ताह संभव

Rewari News: पहलवानों को समर्थन देने जा रहे नेताओं को हिरासत में लिया