[ad_1]
सिरसा। थाना साइबर सिरसा ने 4 लाख 48 हजार 940 रुपये की साइबर ठगी मामले में कार्रवाई करते हुए जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र निवासी हिमांशु डाबरिया को गिरफ्तार किया है। हिमांशु ने फेसबुक पर वर्क फ्रॉम होम के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर निवेश का झांसा देकर महिला से ठगी की थी। इस मामले में आरोपी संदीप, रवि गोदारा, ठाकरा राम, ओंकारमणि को राजस्थान के विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया जा चुका है।
साइबर थाना उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र ने बताया कि 2 मई को परमार्थ कॉलोनी निवासी अक्षिता कालरा ने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दी थी। महिला ने ऑन लाइन वर्क फ्रॉम होम करने व मोटा मुनाफा कमाने का लालच किया। इसी लालच में उसने विभिन्न बैंकों के खातों से 4 लाख 48 हजार 940 रुपये जमा करवा दिए। जब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है तो उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
[ad_2]
Hisar News: साइबर ठगी गैंग का पांचवा आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

