[ad_1]
हिसार। दिल्ली रोड पर जिंदल पुल के पास ट्रक ने साइकिल सवार राजमिस्त्री को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धान्सू निवासी मृतक सीताराम की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। हादसे में पांच बच्चों के सिर से पिता का साया उठा गया।
परिवार वालों ने बताया कि सीता रामराज मिस्त्री था। जिंदल फैक्टरी में ठेकेदार के पास 20 दिन से काम कर रहा था। सोमवार देर शाम वह साइकिल पर घर जा रहा था। इसी दौरान जिंदल पुल के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। आसपास के लोगाें ने घायल धान्सू निवासी सीताराम को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मानसिक रूप से परेशान युवक ने लगाया फंदा
न्यू मॉडल टाउन के एक घर में सोमवार देर शाम मोहित (37) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मोहित ने कमरे में पंखे के हुक में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा डाला। परिजनों ने बताया कि मोहित मानसिक रूप से परेशान था। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तफाकिया कार्रवाई की है। वहीं, गांव सातरोड की 21 वर्षीय पूजा की जहरीले पदार्थ के प्रभाव से मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने बयान में बताया कि पूजा ने भूलवश जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
[ad_2]
Hisar News: साइकिल सवार राजमिस्त्री को ट्रक ने कुचला, मौत