{“_id”:”675a8a76ea2440b791081903″,”slug”:”young-man-who-went-to-surf-was-attacked-with-a-knife-hisar-news-c-21-hsr1020-522688-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: सर्फ लेने गए युवक से मारपीट, चाकू से किया हमला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Thu, 12 Dec 2024 12:32 PM IST
हिसार। तोशाम मार्ग से सेक्टर 16-17 की तरफ जाने वाले रास्ते पर दो युवकों ने 36 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू की कमर पर चाकू से वार कर दिया। बाद में बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। जख्मी हालत में दीपक को परिजन उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले गए। सिविल लाइन थाना पुलिस को मामले से अवगत करवा दिया।
Trending Videos
न्यू प्रेम कॉलोनी के रहने वाले दीपक उर्फ दीपू की बहन से बताया कि सुबह भाई घर से दुकान पर सर्फ लेने के लिए गया था। दो युवकों ने रास्ता रोककर मारपीट की। बाद में हमलावर घर पर आए गलती मानते हुए दवा दिलाने के बहाने अपने साथ ले गए। रास्ते में दोनों हमलावरों ने उसकी कमर में चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। बाद में दीपक को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। संवाद
[ad_2]
Hisar News: सर्फ लेने गए युवक से मारपीट, चाकू से किया हमला