{“_id”:”67e0573fe8fc39e012036884″,”slug”:”fire-broke-out-in-the-reeds-controlled-after-a-lot-of-hard-work-hisar-news-c-21-hsr1005-590655-2025-03-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: सरकंडों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 24 Mar 2025 12:17 AM IST
स्याणी जोहड़ में खड़े सरकंडों में लगी आग।
बरवाला। शहर के बीच स्थित स्याणी जोहड़ में सरकंडों में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची व अग्निशमन कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के आग पर काबू पाया।
Trending Videos
बता दें कि गर्मियों के हर सीजन में इस तालाब में खड़े सरकंडों में कई बार आग लग जाती है। यह तालाब आबादी क्षेत्र के बीच में है। इससे पहले भी कई बार आग के कारण साथ लगते मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। यहीं नहीं एक वर्ष पूर्व आग ने साथ लगते एक टैंट के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया था।
क्षेत्रवासी कई बार स्याणी जोहड़ को बंद करके यहां किसी सार्वजनिक स्थल का निर्माण करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन कुछ समय पार्क आदि बनाने की चर्चा कर फिर से चुप्पी साध लेता है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि दोपहर को अचानक तालाब में खड़े सरकंडों से धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते सरकंडों में आग भड़क गई व आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलनी शुरू हो गईं। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
[ad_2]
Hisar News: सरकंडों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू