{“_id”:”6763112a2ff886e75a0d0fc7″,”slug”:”if-all-the-demands-are-not-met-a-tough-decision-will-be-taken-on-december-21-hisar-news-c-21-hsr1020-527515-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो 21 दिसंबर को लिया जाएगा कड़ा फैसला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महापंचायत में फैसला सुनाते राखी बाराह खाप के पूर्व प्रधान सुरेश कोथ।
नारनौंद। बुडाना हत्याकांड में पिछले 10 दिनों से ग्रामीणों का धरना चल रहा हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर बुधवार को धरना स्थल पर ही महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राखी बाराहा खाप के पूर्व प्रधान रामफल जांगड़ा ने की। पंचायत में प्रदेश भर की 20 से ज्यादा खापों ने हिस्सा लिया। पंचायत के फैसले का निर्णय किसान नेता सुरेश कोथ ने सुनाया।
Trending Videos
जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक ग्रामीणों का धरना जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन को तीन दिन का समय दिया गया है। 20 दिसंबर तक अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गई तो 21 दिसंबर को मुख्य कमेटी द्वारा बड़े निर्णय का एलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक का संदेशा आया था बुधवार को कमेटी के सदस्य उनसे मिलने के लिए हांसी कार्यालय में पहुंचे। करीब तीन घंटों तक बातचीत चली, जिसमें पीड़ित के परिजनों के शस्त्र लाइसेंस बनाने की मांग पर उन्होंने सहमति जताई और तीन दिन के अंदर इस मामले के जो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उनको गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। तीन दिन के अंदर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो जांच को एसटीएफ के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक से मीटिंग के बाद कमेटी धरना स्थल पर पहुंची और बातचीत का ब्योरा दिया तो कमेटी ने फैसला लिया कि धरना जारी रहेगा। 20 दिसंबर तक पुलिस प्रशासन ने हमारी मांगे पूरी नहीं की तो 21 दिसंबर को बड़ा फैसला लिया जाएगा।
[ad_2]
Hisar News: सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो 21 दिसंबर को लिया जाएगा कड़ा फैसला