in

Hisar News: सब डिपो में चार महीने से नहीं आए हैप्पी कार्ड Latest Haryana News

Hisar News: सब डिपो में चार महीने से नहीं आए हैप्पी कार्ड  Latest Haryana News

[ad_1]


हांसी बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड लेने के लिए पहुंचे आवेदक।

हांसी। सब डिपो में चार महीने से नए हैप्पी कार्ड की खेप नहीं आ रही है। उपमंडल में करीब 23,273 आवेदक अपने हैप्पी कार्ड के इंतजार में हैं। सब डिपो में अब तक 92,206 लोग ने हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं।

Trending Videos

इनमें से 68,933 आवेदकों के हैप्पी कार्ड तैयार होकर बस स्टैंड पर आ चुके हैं। जिसमें से 60,132 आवेदक कार्ड ले जा चुके हैं। सब डिपो पर हैप्पी कार्ड की अंतिम खेप पांच नवंबर को आई थी। तब पांच हजार हैप्पी कार्ड आए थे। उसके बाद से अब तक हैप्पी कार्ड नहीं आए हैं।

हैप्पी कार्ड न आने के कारण आवेदकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कार्ड के लिए उन्हें बस स्टैंड के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। सब डिपो के कर्मचारियों की तरफ से आवेदकों को जवाब दिया जाता है कि जब कार्ड आएगा तो उनके पास मैसेज आएगा व ओटीपी भी आएगा। उसके बाद ही वह हैप्पी कार्ड लेने के लिए पहुंचे। कार्ड नहीं आने पर लोग मायूस होकर खाली हाथ लौट रहे हैं।

बता दें कि बीते वर्ष मार्च महीने से यह योजना लागू हुई थी। योजना के जरिए लाभार्थी को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जा रहा है। इसके तहत पात्र वर्ष में एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। हांसी में पहला कार्ड 22 अप्रैल को दिया गया था।

कॉल करने के बाद भी नहीं आ रहे कुछ आवेदक

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि 8,801 कार्ड अभी रखे हुए हैं। आवेदकों को हैप्पी कार्ड देने के लिए चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। जो पात्रों को कॉल करके बुलाते हैं। लेकिन कुछ लोग कॉल करने के बावजूद कार्ड लेने के लिए नहीं आ रहे हैं। बस स्टैंड पर प्रतिदिन 100 से 150 लोग हैप्पी कार्ड लेने आते हैं।

हैप्पी कार्ड बैंक की तरफ से आते हैं। अभी कार्ड पीछे से ही नहीं आ रहे हैं। अगस्त महीने तक जिन्होंने आवेदन किया था, उन्हीं के कार्ड आए हैं। उसके बाद आवेदन करने वालों के कार्ड नहीं आए हैं।

– सुरेंद्र, टीएम, हरियाणा रोडवेज, हिसार

#

[ad_2]
Hisar News: सब डिपो में चार महीने से नहीं आए हैप्पी कार्ड

Karnal News: निकाय चुनाव में 13420 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग Latest Haryana News

Karnal News: निकाय चुनाव में 13420 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग Latest Haryana News

स्वामी जी समग्र क्रांति के अग्रदूत : विष्णु मित्र Latest Haryana News

स्वामी जी समग्र क्रांति के अग्रदूत : विष्णु मित्र Latest Haryana News