in

Hisar News: सब जूनियर हाॅकी में सोनीपत को 3-1 से हरा हिसार की बेटियां बनीं विजेता Latest Haryana News

Hisar News: सब जूनियर हाॅकी में सोनीपत को 3-1 से हरा हिसार की बेटियां बनीं विजेता  Latest Haryana News

[ad_1]


राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में करनाल के ​खिलाफ गोल करतीं हिसार की ​खिलाड़ी। 

हिसार। हॉकी हरियाणा की ओर से एस्ट्रोटर्फ पर चल रही 11वीं सब जूनियर, 18वीं जूनियर और 36वीं सीनियर हरियाणा राज्य महिला हॉकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को सब जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में सोनीपत को 3-1 से हराकर हिसार की बेटियां चैंपियन बनीं। फाइनल में हिसार की ओर से अंतिका ने 2 और हिमांशी ने 1 गोल दागे। वहीं, फतेहाबाद की टीम ने जींद को हराकर तृतीय स्थान हासिल किया।

Trending Videos

सीनियर हॉकी कोच आजाद मलिक ने बताया कि जूनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सोनीपत ने पानीपत को 12-1 से हराया। हिसार ने फतेहाबाद को 5-0 से, कुरुक्षेत्र ने जींद को 3-0 से और रोहतक ने भिवानी को 6-0 से हराकर मैच अपने नाम किया। सीनियर वर्ग के पूल मैच में हिसार ने करनाल को 17-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी जगजीत मलिक, साई से सहायक निदेशक विजय कुमार मनचंदा, हॉकी कोच राजेश कुमार, रूचिका आदि मौजूद रहे।

जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल मैच

सुबह 7 बजे : हिसार-कुरुक्षेत्र

सुबह 8: 30 बजे : सोनीपत-रोहतक

सीनियर वर्ग के पूल मैच

सुबह 10 बजे : जींद-चरख दादरी

सुबह 11:30 बजे: भिवानी-कुरुक्षेत्र

गांव उमरा में लड़कियों को हॉकी खेलते देखा तो मैं भी दो साल पहले स्टिक लेकर मैदान में उतर गई। नाॅर्थ जोन सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हूं। स्कूली नेशनल में भी रजत पदक हासिल किया। मेरा सपना ओलंपिक में देश का पदक दिलाना है। – सायना मलिक, खिलाड़ी

दो बार नेशनल चैंपियनशिप खेल चुकी है। इसमें से एक में रजत पदक हासिल किया है। अब मेरा अगला लक्ष्य नेशनल चैंपियनशिप में पदक का रंग बदलना है। इसके लिए सुबह-शाम कड़ी मेहनत कर रही हूं। मैं दो साल से हॉकी का प्रशिक्षण ले रही हूं। – तान्या सहरावत, खिलाड़ी

उमरा से मेरी हॉकी की शुरुआत हुई थी। मैं दो साल से अभ्यास कर रही हूं। पिता सुनील कुमार किसान है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद भी पिता ने मुझे हॉकी लेकर मैदान में भेजा। अब मेरा सपना पदक जीतकर परिवार, कोच और देश का नाम रोशन करना है। आज काफी खुश हूं कि सब जूनियर वर्ग में हिसार की हमारी टीम चैंपियन बनी हैं। – विशाखा, खिलाड़ी

[ad_2]
Hisar News: सब जूनियर हाॅकी में सोनीपत को 3-1 से हरा हिसार की बेटियां बनीं विजेता

एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर भड़के शिवराज, टूटी और धंसी हुई सीट मिलने से हुए नाराज – India TV Hindi Politics & News

एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर भड़के शिवराज, टूटी और धंसी हुई सीट मिलने से हुए नाराज – India TV Hindi Politics & News

सीएम मान आज संगरूर दौरे पर जाएंगे:  भवानीगढ़ सब डिवीजन की नई इमारत का शुभारंभ करेंगे, SSF जवान हर्षवीर के घर जाएंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

सीएम मान आज संगरूर दौरे पर जाएंगे: भवानीगढ़ सब डिवीजन की नई इमारत का शुभारंभ करेंगे, SSF जवान हर्षवीर के घर जाएंगे – Punjab News Chandigarh News Updates