[ad_1]
बरवाला में नपा अधिकारी को पत्र सौंपते नगर पालिका के सफाई कर्मचारी।
बरवाला। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर नगर पालिका सचिव को एक नोटिस सौंपा है। संगठन प्रधान सुनील की अध्यक्षता में सौंपे गए पत्र में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अपनी मांगों के समाधान को लेकर वे नगर पालिका सचिव से बातचीत कर उन्हें अवगत करवा चुके हैं व पिछले लंबे समय से अधिकारी द्वारा दिए गए समाधान के आश्वासन का इंतजार कर चुके है, लेकिन उनकी किसी भी समस्या का हल अधिकारियों ने नहीं करवाया है। इसको लेकर पत्र में कर्मचारियों ने कहा है कि यदि अगले 72 घंटे में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। उनका कहना है कि मांगों में पक्के कर्मचारियों को प्लाट दिए जाए। पे रोल कर्मचारियों को सुविधा भत्ता दिया जाए। सभी कर्मचारियों को रेन कोट व कीट दी जाए। सरकार द्वारा घोषित प्रति वर्ष एक हजार रुपये त्योहार भत्ता दिया जाए। ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों का दो वर्ष से अधिक का ईपीएफ जमा करवाया जाए आदि मांगे शामिल हैं।
[ad_2]
Hisar News: सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका के सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन


