{“_id”:”67feb2bbe1e42e7e2401174f”,”slug”:”aadhati-dies-after-his-scooter-lost-balance-when-it-ran-over-a-brick-lying-on-the-road-hisar-news-c-21-hsr1020-606401-2025-04-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: सड़क पर पड़ी ईंट पर चढ़ी स्कूटी संतुलन बिगड़ने से आढ़ती की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 16 Apr 2025 12:55 AM IST
रॉकी
Trending Videos
#
Trending Videos
बरवाला। शहर के अनाजमंडी मार्ग पर सोमवार रात को हुए सड़क हादसे में सब्जी मंडी में आढ़त का काम करने वाले 42 वर्षीय आढ़ती रॉकी की मौत हो गई। उनकी स्कूटी सड़क पर पड़ी ईंट पर चढ़ गई जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दिए बयान में चचेरे भाई कुशाल ने कहा है कि उसके चाचा का बेटा रॉकी सोमवार रात सब्जी मंडी से घर जा रहा था। इस दौरान जब वह आईडीबीआई बैंक के सामने पहुंचे तो उनकी स्कूटी सड़क पर पड़ी ईंट पर चढ़ गई।
जिस कारण उनका संतुलन बिगड़ गया व स्कूटी सहित रॉकी सड़क पर जा गिरे। रॉकी को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक परिवार में इकलौता बेटा था।
[ad_2]
Hisar News: सड़क पर पड़ी ईंट पर चढ़ी स्कूटी संतुलन बिगड़ने से आढ़ती की मौत