[ad_1]
{“_id”:”688a6f0bd810c995ba0cdbe7″,”slug”:”due-to-mental-stress-the-woman-hanged-herself-in-sandalana-hisar-news-c-21-hsr1020-677815-2025-07-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: संदलाना में मानसिक तनाव के चलते महिला ने लगाया फंदा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारनौंद। नारनौंद थाना के अंतर्गत आने वाले गांव संदलाना में बुधवार को विवाहिता रितु (32) ने मानसिक परेशानी के चलते घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रितु दो बच्चों की मां थी और काफी समय से मानसिक तनाव में बताई जा रही थी। परिजनों के अनुसार उसका इलाज भी चल रहा था। सूचना मिलते ही खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के पिता कैथल जिले के जखोली निवासी सुरेश ने बताया कि उनकी बेटी रितु का विवाह गांव संदलाना निवासी सुनील के साथ हुआ था। रितु पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और उसका इलाज भी करवाया जा रहा था। खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
[ad_2]
Hisar News: संदलाना में मानसिक तनाव के चलते महिला ने लगाया फंदा


