{“_id”:”679d1346cc08a45e2801fac8″,”slug”:”former-officials-of-shri-ramlila-committee-katla-handed-over-charge-to-the-adhoc-committee-hisar-news-c-21-hsr1005-556506-2025-01-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: श्री रामलीला कमेटी कटला के पूर्व पदाधिकारियों ने एडहॉक कमेटी को सौंपा चार्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एडहॉक कमेटी को चार्ज सौंपते श्रीरामलीला कमेटी कटला के पूर्व पदाधिकारी।
हिसार। 127 वर्ष पुरानी श्री रामलीला कमेटी कटला का पूरा रिकॉर्ड शुक्रवार को तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी को सौंप दिया गया। कटला रामलीला कमेटी के पूर्व प्रधान सुरेंद्र लाहौरिया, पूर्व महामंत्री राजेश बंसल व पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश लोहिया ने नालबंद कॉलोनी स्थित रामलीला भवन में पहुंचकर कमेटी का चार्ज जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी द्वारा गठित कमेटी को सौंपा। विदित रहे कि जिला रजिस्ट्रार गौरव शर्मा की ओर से गठित कमेटी में अधिवक्ता कृष्ण खटाना, अधिवक्ता दीपक जैन व समाजसेवी सत्यपाल अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है। इस कमेटी का कार्यकाल तीन माह का होगा। अब कमेटी ही अपने निर्देशन व देखरेख में श्री रामलीला कमेटी कटला की कार्यकारिणी के चुनाव करवाएगी।
Trending Videos
श्री रामलीला कमेटी कटला के पूर्व प्रधान सुरेंद्र लाहौरिया ने बताया कि जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी हिसार के 29 जनवरी के आदेश की पालना करते हुए कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने एडहॉक कमेटी को बैंक अकाउंट्स व अन्य दस्तावेज सुपुर्द कर दिए। कटला रामलीला की गरिमा को कायम रखते हुए कार्यकारिणी के सभी पूर्व पदाधिकारी एडहॉक कमेटी का पूरा सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि दशकों से कटला रामलीला श्रीराम की गाथाओं का प्रचार-प्रसार करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। वर्ष 1897 से शुरू हुई कटला रामलीला ने विभिन्न दौर देखे हैं। किसी समय लालटेन की रोशनी में रामलीला हुआ करती थी, लेकिन अब आधुनिक लाइट की सहायता से भव्य रामलीला का मंचन किया जाता है। उन्होंने बताया कि रामलीला की प्रसिद्धि देखते हुए दूर-दराज से लोग इसे देखने के लिए हिसार पहुंचते हैं। विजयादशमी पर भव्य दशहरा उत्सव मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि कटला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में पिछले तीन वर्षों में श्रीरामकथा, श्रीरामनवमी महोत्सव, भंडारा व हवन, श्रीरामलीला मंचन व विजयादशमी महोत्सव धूमधाम से सफलतापूर्वक मनाए गए। इनके साथ अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन, आतिशबाजी व भंडारे के आयोजन में भी हजारों लोग शामिल हुए। कटला रामलीला द्वारा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को आधुनिक एंबुलेंस भेंट कर जनहित का कार्य किया गया।
[ad_2]
Hisar News: श्री रामलीला कमेटी कटला के पूर्व पदाधिकारियों ने एडहॉक कमेटी को सौंपा चार्ज