हिसार की श्रीराम बरात में हिस्सा लेते श्रद्धालु।
हिसार। कटला रामलीला की तरफ से श्रीराम की बरात धूमधाम से निकाली गई। महाराजा अग्रसेन भवन से निकाली गई श्रीराम बरात के दौरान सिंदूरी हनुमान जी के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। दस फुट लंबे मुकुट पहने और पूरे शरीर पर सिंदूर लगाए हुए हनुमान के प्रतिरूप बने युवाओं ने श्रीराम भक्ति की खूब अलख जगाई। श्वेत घोड़े पर सवार मुकुटधारी श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न की आभा देखने लायक रही। ऋषि मुनि वशिष्ठ व महाराज दशरथ की झांकी भी दर्शनीय रही।
विशेष बात यह रही कि श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते श्रीराम के ध्वज लहराते हुए और श्रीराम का जयघोष करते हुए हिसार को श्रीराममय बना दिया। श्रीराम की बरात हिसार के विभिन्न बाजारों से होते हुए रामलीला स्थल पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में पहुंची। इस दौरान कटला रामलीला के प्रधान सुरेंद्र लाहौरिया, महामंत्री राजेश बंसल, कोषाध्यक्ष रमेश लोहिया एवं कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र बंसल (नेताजी), रामनिवास परसा, दिनेश जैन, राधेश्याम अग्रवाल, प्रवीण बंसल व मंजुल गोयल उपस्थित रहे।
राम ने तोड़ा शिव धनुष, सीता से हुआ विवाह
– मुलतानी चौक पार्क में बड़े पर्दे पर रामलीला का तीसरा दिन
हिसार। नृसिंह प्रह्लाद रामलीला दशहरा सभा की तरफ से मुलतानी चौक पार्क में बड़े पर्दे पर चल रही रामलीला के तीसरे दिन राम-लक्ष्मण की शिक्षा-दीक्षा के बाद जनकपुरी प्रस्थान दिखाया गया। जनकपुरी के दरबार में राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के लिए स्वयंवर रखा हुआ था। उन्होंने घोषणा की थी कि जो कोई बलशाली शिव धनुष को तोड़ देगा, सीता का उसी के साथ विवाह किया जाएगा। शिव धनुष को तोड़ने के लिए कई योद्धाओं ने अपनी ताकत लगाई, लेकिन कोई भी धनुष नहीं तोड़ पाया। राजा जनक के उपस्थित वीरों को ललकारे जाने पर लक्ष्मण क्रोधित हो गए। उन्हें मुश्किल से शांत करने के बाद अपने गुरु से आज्ञा पाकर श्रीराम उठ खड़े हुए और पल भर में शिव धनुष को तोड़ दिया। श्रीराम का सीता से विवाह कराया गया। विवाह उपरांत श्रीराम, सीता व लक्ष्मण सहित अयोध्या को लौट गए, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। सभा के महासचिव ओमप्रकाश असीजा ने मंच संचालन किया। इससे पहले रामलीला का शुभारंभ समाजसेवी विकास ठकराल व उनकी पत्नी अर्चना, डॉ. ओपी नाशा व उनकी पत्नी और संजय ठकराल ने राम दरबार में आरती करके किया। इस मौके पर सभा के प्रधान सुरेश कक्कड़, भीमसैन नारंग, नंदलाल चोपड़ा, राजकुमार असीजा, हरीश पबरेजा, हरबंस लाल मदान आदि मौजूद रहे।
Hisar News: श्रीराम बरात में झांकियां व सिंदूरी हनुमान का नृत्य देखकर अभिभूत हुए श्रद्धालु