{“_id”:”675f2c1ccab2093af50026c5″,”slug”:”preparation-to-shift-fast-food-stalls-and-street-vendors-in-old-vegetable-market-hisar-news-c-21-hsr1005-525123-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: शादी में स्टाल लगाने वाले युवक से दो बदमाशों ने छीनी दस हजार की नकदी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 16 Dec 2024 12:51 AM IST
हिसार। शादियों में स्टाल लगाने वाले एक युवक से शनिवार रात को नीलम सिनेमा के पीछे वाले मार्ग पर दो बदमाश 10 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो अज्ञात के खिलाफ छीनाझपटी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
Trending Videos
शिकायत में न्यू ऋषिनगर में रहने वाले राहुल शर्मा ने कहा कि वह शादियों में स्टाल लगाने का काम करता है। 14 दिसंबर रात 8 बजे तोशाम मार्ग के एक मैरिज पैलेस में काम करके अपने घर आ रहा था। ऋषिनगर निवासी ठेकेदार उदय नारायण से मजदूरी के दस हजार रुपये लिए थे। जब पारिजात चौक से नीलम सिनेमा के पीछे वाले मार्ग पर वीटा बूथ के सामने पहुंचा तो वहां पर दो युवक मेरे पास आए और मुझसे बोले कि जेब में क्या है। उनको कहा कि कुछ नहीं है। फिर एक युवक ने मुझे पकड़ लिया और दूसरे युवक ने मेरी जेब से 10 हजार की नकदी निकाल ली। फिर दोनों पारिजात चौक की तरफ भागने लगे। उनका कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन दोनों वीडियो मार्केट की तरफ भाग गए। वारदात के बाद डायल 112 पर कॉल की तो मौके पर पुलिस आ गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ छीनाझपटी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
[ad_2]
Hisar News: शादी में स्टाल लगाने वाले युवक से दो बदमाशों ने छीनी दस हजार की नकदी