हांसी। जींद में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक से शातिरों ने 1.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। शातिरों ने उन्हें कहा कि उनके खाते में गलती से रुपये डाल दिए है और वह रुपये वापस डाल दें। पैसे ट्रांसफर करने के बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता लगा।
Trending Videos
पुलिस ने माजरा निवासी भारतीय सेना के पूर्व सैनिक टेक राम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टेक राम फिलहाल जींद के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। शिकायत में उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को वह अपने घर पर थे। मानेसर में निजी कंपनी में कार्यरत उनके भतीजे देवेंद्र ने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फोन किया। एक मिनट के बाद देवेंद्र के पास अज्ञात का फोन आया कि उसके खाते में गलती से रुपये डाल दिए है। कॉल करने वाले ने देवेंद्र के पास टेक्स्ट मैसेज किए और कहा कि आप रुपये वापस डाल दो। देवेंद्र उसके झांसे में आ गया और उनके बताए गए नंबर पर टेक राम से 1.35 लाख रुपये ट्रांसफर करवा दिए। बाद में उन्हें पता लगा की धोखाधड़ी हुई है।
चोरी मामले का उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार
बास। हांसी की पीओ स्टाफ ने रविवार को उद्घोषित अपराधी नारनौंद के वार्ड 3 निवासी राकेश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार अदालत ने आरोपी को थाना नारनौंद के चोरी के मामले में उद्घोषित अपराधी करार दिया हुआ था। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक हांसी हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा-निर्देशानुसार व जिला भर में उद्घोषित अपराधी व बेल जंपर के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है।
#
[ad_2]
Hisar News: शातिरों ने शिक्षा विभाग के लिपिक से ठगे 1.35 लाख रुपये