{“_id”:”676866c556843da4260766a4″,”slug”:”teach-businessmen-and-entrepreneurs-the-tricks-to-grow-their-online-business-hisar-news-c-21-hsr1005-530127-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: व्यापारियों व उद्योपतियों को ऑनलाइन व्यवसाय बढ़ाने के गुर बताए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ग्रेटर हिसार चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से आयोजित सेमिनार में मौजूद व्यापारी और उद्योगपति।
हिसार। ग्रेटर हिसार चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ई-कॉमर्स विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारियों व उद्योगपतियों से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर व्यवसाय बढ़ाने को लेकर रणनीतियां साझा की गईं। सेमिनार में करीब 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
Trending Videos
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और राष्ट्रीय गान के साथ हुई। इसके बाद ग्रेटर हिसार चैंबर ऑफ कॉमर्स (जीएचसीसी) के संस्थापक मनीष गोयल ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर श्रद्धांजलि स्वरूप मौन रखा। जीएचसीसी के सदस्य रुद्रेश बत्रा ने डिजिटल व्यापार के महत्व पर जानकारियां दीं। सेमिनार में अमेजन इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक यादव ने कंपनी के भारत में व्यवसाय पर विस्तार से बताया। उन्होंने ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया और प्लेटफॉर्म पर व्यवसाय को बढ़ाने की रणनीतियां साझा कीं। प्रोजो की सहायक उपाध्यक्ष मनीषा ने ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स और इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर ज्ञानवर्धन किया। जिनेसिस वन के उत्तर भारत क्षेत्रीय व्यवसाय प्रमुख प्रतीक मलिक ने ओमनी चैनल व्यवसायों के लिए उनके उन्नत ईआरपी समाधानों को प्रदर्शित किया। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख नितिन कुमार ने रिटेल बैंकिंग और पेमेंट गेटवे समाधानों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम में जीएचसीसी के संस्थापक सदस्य अनूप बंसल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: व्यापारियों व उद्योपतियों को ऑनलाइन व्यवसाय बढ़ाने के गुर बताए