[ad_1]
हांसी। कंवारी में एक व्यक्ति ने अपने दो भाइयों पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। व्यक्ति शराब के नशे में अपने बच्चों को भाई के घर से वापस ले जाने के लिए पहुंचा था। भाइयों ने रोका तो उसने चाकू से हमला कर दिया। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में कंवारी निवासी नंदराम ने बताया कि वह खानक में गाड़ी चालक है। बड़े भाई रमेश की खानक में मिस्त्री की दुकान है। वह शराब का आदी है। इस वजह रमेश की पत्नी रमेश से तंग आकर काफी समय अपने मायके ही रहती है। उसके तीनों बच्चे उसके पास रहते हैं। नंदराम ने बताया कि रमेश सोमवार शाम को खानक से गांव कंवारी में उसके घर पर आया। उसने अपने बच्चों को अपने साथ खानक लेकर जाने के लिए कहा। लेकिन उसके शराब पीए होने के कारण उन्होंने बच्चों को ले जाने से मना कर दिया। इस दौरान रमेश ने हाथ में लिए चाकू से अपने भाई हरपाल पर वार किया। बाद में अपनी माता को मारने की कोशिश की, लेकिन बच गई। रमेश ने फिर अचानक छोटे भाई नंदराम पर चाकू से काफी वार किए। जिससे वह भी घायल हो गया। परिजनों ने उसे व छोटे भाई हरपाल को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने उसके बयान पर राजेश के विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
[ad_2]
Hisar News: व्यक्ति ने अपने दो भाईयों पर किए चाकुओं से वार, घायल