in

Hisar News: विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप, पति सहित 5 पर केस दर्ज Latest Haryana News

Hisar News: विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप, पति सहित 5 पर केस दर्ज  Latest Haryana News

[ad_1]

बास (हिसार)। गांव पुट्टी में विवाहिता को जहर देने के मामले में पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विवाहिता की शुक्रवार को हिसार के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद शनिवार को शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Trending Videos

भिवानी जिले के गांव बागनवाला निवासी उमेद सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बेटी मंजू की शादी 27 नवंबर 2023 को गांव पुट्ठी निवासी मंदीप के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद सुसराल में बेटी मंजू को दहेज के लिए तंग करने लगे और 2 लाख व गाड़ी की मांग करने लगे। उन्होंने बेटी को मेरे पास भेज दिया और फिर कुछ दिन बाद पंचायत हुई। पंचायत में उसके ससुरालजन माफी मांगने लगे और फिर मैंने बेटी को मंदीप के पुट्ठी भेज दिया, लेकिन आरोपी उसको दोबारा तंग करने लगे और दहेज में 2 लाख व की नकदी और कार की मांग करने लगे।

छह सितंबर को सुबह करीब 8 बजे उनके पास पुट्ठी गांव से फोन आया कि मंजू की जान खतरे में है। यह पता चलते ही वे पुट्ठी के लिए निकल गए। रास्ते में उनको पता लगा कि मंजू को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वे हिसार के निजी अस्पताल में पहुंचे जहां मंजू आईसीयू में भर्ती थी। मंजू ने उनको बताया था कि उसको जहर दिया है। उसके बाद मंजू बेहोश हो गई। इसके करीब आधा घंटे बाद मंजू की मौत हो गई। बास थाना पुलिस ने मंजू के पिता उमेद सिंह की शिकायत पर मंजू के पति मंदीप, ससुर बलवान, सास कांता, ननद मनीषा व मीनू के खिलाफ धारा 80(2), 123, 3(5) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला के पिता के बयान पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।-पवित्र कुमार, थाना प्रभारी बास।

[ad_2]
Hisar News: विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप, पति सहित 5 पर केस दर्ज

Bhiwani News: लोहारू में चोरों ने चार दुकानों को बनाया निशाना,  सीसीटीवी में कैद वारदात Latest Haryana News

Bhiwani News: लोहारू में चोरों ने चार दुकानों को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद वारदात Latest Haryana News

Fatehabad News: 5 साल में 12 करोड़ रुपये बढ़ गई देवेंद्र बबली के परिवार की संपत्ति  Haryana Circle News

Fatehabad News: 5 साल में 12 करोड़ रुपये बढ़ गई देवेंद्र बबली के परिवार की संपत्ति Haryana Circle News