in

Hisar News: वित्त वर्ष के अंतिम दिन नगर निगम में 5.67 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स हुआ जमा Latest Haryana News

Hisar News: वित्त वर्ष के अंतिम दिन नगर निगम में 5.67 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स हुआ जमा  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। वित्त वर्ष के अंतिम दिन सोमवार को नगर निगम के खातों में प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में करीब 5.67 लाख रुपये जमा हुए। इस दौरान निगम कार्यालय में कुल 133 लोग टैक्स जमा करवाने पहुंचे।

Trending Videos

इस तरह से पूरे वित्त वर्ष में निगम में करीब 20.81 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ, जबकि वित्त वर्ष का लक्ष्य 25 करोड़ रुपये का था। बता दें कि प्रॉपर्टी टैक्स निगम की आय का मुख्य स्रोत है।

सुबह लगी टैक्स जमा करवाने वालों की भीड़

इस वित्त वर्ष का अंतिम दिन होने के कारण निगम कार्यालय में सुबह ही प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं दोपहर बाद भी काफी संख्या में लोग टैक्स जमा करवाने पहुंचे। आमतौर पर निगम में दोपहर बाद 3:30 बजे तक टैक्स जमा किया जाता है। मगर अंतिम दिन होने के कारण निगम कर्मचारियों ने शाम 5 बजे तक टैक्स जमा किया।

नगर निगम में इस बार अब तक का सबसे टैक्स जमा हुआ

नगर निगम में इस बार अब तक का सबसे अधिक प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ है। निगम के गठन को 15 साल हो चुके हैं। इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 में 19.68 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ था, जो अब तक सबसे ज्यादा था। वहीं इस बार 20.81 करोड़ रुपये टैक्स जमा हुआ है, जो पिछली बार के मुकाबले 1.13 करोड़ रुपये ज्यादा है।

पिछले वर्षों में इतना जमा हुआ था प्राॅपर्टी टैक्स

वित्त वर्ष-लक्ष्य-जमा हुआ

2019-20-27 करोड़ रुपये-7.86 करोड़ रुपये

2020-21-24 करोड़ रुपये-15.92 करोड़ रुपये

2021-22-24 करोड़ रुपये8.87 करोड़ रुपये

2022-23-22 करोड़ रुपये12.08 करोड़ रुपये

2023-24-25 करोड़ रुपये19.68 करोड़ रुपये

अब ये होगा लागू

एक अप्रैल से अगर कोई व्यक्ति वित्त वर्ष 2025-26 का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाता है तो उसे 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट 31 जुलाई तक लागू रहेगी। वहीं बकाया प्रॉपर्टी टैक्स (वित्त वर्ष 2024-25 तक) जमा करवाता है तो उस पर उसे 18 प्रतिशत ब्याज भी चुकाना पड़ेगा।

इस बार अब तक का सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ है। नए वित्त वर्ष में प्रॉपर्टी टैक्स की और ज्यादा रिकवरी के प्रयास किए जाएंगे।

– विरेंद्र सहारण, उपनिगमायुक्त

#

[ad_2]
Hisar News: वित्त वर्ष के अंतिम दिन नगर निगम में 5.67 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स हुआ जमा

Bhiwani News: लंबे विवाद के बाद जूई मंडी में शुरू हुई सरसों की खरीद Latest Haryana News

Bhiwani News: लंबे विवाद के बाद जूई मंडी में शुरू हुई सरसों की खरीद Latest Haryana News

Hisar News: वित्त वर्ष में 1.41 करोड़ रुपये का गृह कर हुआ जमा, लक्ष्य था साढ़े तीन करोड़ का  Latest Haryana News

Hisar News: वित्त वर्ष में 1.41 करोड़ रुपये का गृह कर हुआ जमा, लक्ष्य था साढ़े तीन करोड़ का Latest Haryana News