{“_id”:”67ba21f8929e95a97a024399″,”slug”:”jewelery-worth-lakhs-and-cash-worth-rs-2-lakh-stolen-in-ward-17-hisar-news-c-21-hsr1020-571834-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: वार्ड 17 में लाखों के जेवरात व 2 लाख की नकदी चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरवाला। शहर के वार्ड-17 में चाेर एक मकान से शुक्रवार की रात को 25 तोले सोने के आभूषण, 400 ग्राम चांदी व 2 लाख रुपयों की नकदी ले गए। चोर छत के रास्ते से घर में घुसे और कमरों व अलमारी के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। जब यह वारदात हुई उस दौरान मकान मालिक अपनी पत्नी सहित बाहर गया हुआ था। शनिवार सुबह जब लौटा तो कमरों के ताले टूटे हुए मिले। इस संबंध में वार्ड 17 निवासी विनोद कुमार ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची व जरूरी तथ्य जुटाए। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी तनुज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। फिलहाल पुलिस क्षेत्र व आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में लगी है।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: वार्ड 17 में लाखों के जेवरात व 2 लाख की नकदी चोरी