in

Hisar News: वार्ड छह और 18 में गली की जगह पर बनाए अवैध निर्माण ढहाए Latest Haryana News

Hisar News: वार्ड छह और 18 में गली की जगह पर बनाए अवैध निर्माण ढहाए  Latest Haryana News

[ad_1]


निर्माण कार्य गिराने का विरोध करतीं महिलाएं।

बरवाला। शहर के वार्ड 6 व 18 में सोमवार को नगर पालिका अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए गली के स्थान पर हुए अवैध निर्माण को ढहा दिया। अवैध निर्माण ढहाए जाने की इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिका सचिव गौरव शर्मा, एमई अमित बेरवाल, भवन निरीक्षक सुमित ढांडा व काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Trending Videos

यह अभियान डयूटी मजिस्ट्रेट मार्केट कमेटी सचिव विवेक पंघाल के नेतृत्व में चलाया गया। कार्रवाई के दौरान नगर पालिका कर्मचारी जेसीबी के साथ माैके पर पहुंचे व निमार्णाधीन दीवारों को गिरा दिया। इस दौरान जब अवैध निर्माण गिराया जा रहा था तो दोनों ही स्थानों पर महिलाओं ने विरोध किया। महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत किया व निर्माण गिराने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एक गृह स्वामी ने नगर पालिका सचिव से स्वयं अवैध निर्माण गिराने को लेकर पांच दिन का समय मांगा। जिसके बाद नगर पालिका की टीम उसके निर्माण को गिराए बिना ही वापस लौट गई।

बता दें कि जिस क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की गई हैै वहां दोनों ही स्थानों पर गली की जगह पर दीवार का निर्माण किया हुआ था। इस संबंध में नगर पालिका सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि सोमवार को वार्ड 6 व 18 में गलियों की भूमि को कब्जाने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की गई है।

गृह स्वामियों को भूमि संबंधी कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। मगर अभी तक इन लोगों द्वारा भूमि से संबंधित किसी तरह के कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका की भूमि पर किसी को अवैध निर्माण की इजाजत नहीं है। जल्द ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

[ad_2]
Hisar News: वार्ड छह और 18 में गली की जगह पर बनाए अवैध निर्माण ढहाए

सुरक्षा में सेंध: पॉश कॉलोनी में ठेकेदार के बंद घर से 8.65 लाख नकद, 35 तोला सोना और चांदी के गहने चोरी  Latest Haryana News

सुरक्षा में सेंध: पॉश कॉलोनी में ठेकेदार के बंद घर से 8.65 लाख नकद, 35 तोला सोना और चांदी के गहने चोरी Latest Haryana News

‘देश के हर कोने से ब्याह के लाए हैं…’ अमिताभ ने फैमिली में लव मैरिज पर कहा- बिटवा तो मैंगलौर चला गया Latest Entertainment News

‘देश के हर कोने से ब्याह के लाए हैं…’ अमिताभ ने फैमिली में लव मैरिज पर कहा- बिटवा तो मैंगलौर चला गया Latest Entertainment News