[ad_1]
खस्ता हालत में खड़ा वार्ड एक का खराब हुआ टिप्पर।
हांसी। वार्ड एक में बीते 4 महीने से घरों से कचरा उठाने का काम बंद है। टिप्पर के खराब होने से घरों से कचरे का उठान नहीं हो पा रहा। जिसके चलते लोग मजबूरन खुले में कचरा फेंक रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे टिप्पर खराब होने की शिकायत नगर परिषद के अधिकारियों को कर चुके हैं, लेकिन उन्हें टिप्पर में तकनीकी खराबी होने की बात कही जाती है। घरों से कचरा न उठने के चलते वार्डवासी भी परेशान हैं। वार्ड एक के पार्षद प्रतिनिधि नवदीप बिड़लान ने बताया कि टिप्पर न होने से समस्या आ रही है। टिप्पर की बॉडी खत्म हो चुकी है। ऐसे में वह काम के लायक नहीं है। इसके लिए सफाई शाखा को वह सूचित कर चुके हैं। सफाई शाखा की तरफ से बीच-बीच में अन्य वार्डों का टिप्पर भेजकर कचरा उठवाया जा रहा है, लेकिन नियमित घरों से कचरे का उठान नहीं हो रहा। जिसके चलते वार्ड में जगह-जगह कचरे के ढेर देखने को मिलते हैं। उन्होंने बताया कि सफाई के लिए स्थायी समाधान चाहिए। बता दें कि शहर में 27 वार्डों में घरों से कचरे का उठान करवाने के लिए 27 टिप्पर हैं। यह टिप्पर वर्ष 2019 में खरीदे गए थे। वर्ष 2020 के शुरुआत में इन्हें चलाया गया था। करीब पांच वर्ष में ही यह टिप्पर कंडम हो चुके हैं।
[ad_2]
Hisar News: वार्ड एक में घरों से कचरा उठाने का काम बंद, वार्ड वासी परेशान