[ad_1]
हिसार। जॉर्डन में चल रही वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हिसार में रह रही पुलकित ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। अंडर-17 में पुलकित ने 65 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस की पहलवान को 5-3 से हराकर पदक अपने नाम किया।
पुलकित गंगवा स्थित सुशील कुमार अकादमी में कोच जसबीर के पास अभ्यास कर रही हैं। कोच जसबीर ने बताया कि पुलकित मूलरूप से जींद की रहने वाली है, मगर 1 साल से अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है। पुलकित के पिता प्रभात किसान है। कोच ने बताया कि पुलकित का एकेडमी पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। 2022 में पुलकित ने अंडर 15 एशियन चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। अब तक पुलकित कई पदक जीत देश का नाम रोशन कर चुकी है। कोच ने बताया कि पुलकित से गोल्ड की ही उम्मीद थी।
[ad_2]
Hisar News: वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हिसार की पहलवान पुलकित ने जीता स्वर्ण पदक


