हिसार। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को जिला कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में किया गया। लोक अदालत में लंबित 17,280 केसों में से 16,311 मामलों का निपटारा किया गया।
Trending Videos
लोक अदालत में एमएसीटी के 68 केसों में से 54 केसों में 4,2,58,200 रुपये की राशि के क्लेम पास किए गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने कहा कि लोक अदालत त्वरित, सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने का सशक्त माध्यम है। मामलों का निपटारा करने के लिए न्यायिक अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सात बेंच गठित की गईं, जिनमें विभिन्न न्यायिक अधिकारियों ने मामलों का निपटारा किया।
#
बेटी को 1.5, परिवार को 17.80 लाख का मुआवजा : मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक महत्वपूर्ण मामले में टोकस गांव के सुभाष चंद्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने उनकी पुत्री सुषमा को 1.5 लाख रुपये और परिवार को 17.80 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने का आदेश दिया।
#
[ad_2]
Hisar News: लोक अदालत में 16,311 मामलों का निपटारा किया