{“_id”:”675ddc01e3006520d30f58ba”,”slug”:”12459-cases-settled-in-lok-adalat-hisar-news-c-21-hsr1020-524732-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: लोक अदालत में 12,459 मामलों का किया निपटारा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान मामलों का निपटारा करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुम
हिसार। जिला कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिसार की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
Trending Videos
लोक अदालत में लंबित 16,710 केसों में से 12,459 मामलों का निपटारा किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने कहा कि लोक अदालत में मामलों का निपटारा आपसी सहमति से होता है जिससे समय व धन की बचत होती है व आपसी सौहार्द भी बना रहता है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल, बेंच संख्या दो पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ गगनदीप मित्तल, बेंच संख्या तीन पर अतिरिक्त प्रधान जज ईशा खत्री, बेंच संख्या चार पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मधुलिका, बेंच संख्या पांच पर जेएमआईसी अभिषेक गर्ग, बेंच संख्या छह पर जेएमआईसी सचिन सिंघल और हांसी न्यायालय परिसर बेंच संख्या सात पर एसडीजेएम आशुतोष ने मामलों का निपटारा किया। पैनल अधिवक्ता के रूप में गगन सोनी, सुनील कुमार, गुरुप्रीत कौर, रीतू राजपूत, अंकित श्योराण, नीलम शर्मा और प्रवीन कुमार ने ड्यूटी निभाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अशोक कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।
[ad_2]
Hisar News: लोक अदालत में 12,459 मामलों का किया निपटारा