Hisar News: लुवास और सीबीएलयू के बीच हुआ एमओयू Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कुलपति सचिवालय में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया गया। लुवास की ओर से समझौता ज्ञापन पर पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने हस्ताक्षर किए और इस अवसर पर लुवास के मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना इसके साक्षी रहे। वहीं चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) भिवानी की ओर से अनुसंधान निदेशक प्रो. संजीव कुमार ने हस्ताक्षर किए और जैव विज्ञान विद्यालय की अधिष्ठाता एवं जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. ललिता गुप्ता बतौर साक्षी उपस्थित रही।

Trending Videos

मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने कहा कि लुवास और सीबीएलयू के बीच विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान पहल के लिए सहयोगी अनुसंधान परियोजनाएं, अनुसंधान कार्य के लिए स्नातकोत्तर के छात्रों को साझा करने के लिए छात्र विनिमय कार्यक्रम, जिससे छात्रों को दोनों संस्थानों की विशेषज्ञता और सुविधाओं का लाभ, संकाय सदस्यों के लिए अनुसंधान और शिक्षण पर सहयोग करने के अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा सीबीएलयू और लुवास की जैव प्रौद्योगिकी, फार्माकोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी सहित विभिन्न विभागीय प्रयोगशालाओं का भी दोनों विश्वविद्यालयों की आम अनुसंधान परियोजनाओं के क्षेत्र में उपयोग किया जा सकता है। इस समझौता ज्ञापन समारोह में सीबीएलयू भिवानी के प्रो नितिन बंसल, डॉ. पार्वती शर्मा और डॉ. आशा भी शामिल हुई।

[ad_2]
Hisar News: लुवास और सीबीएलयू के बीच हुआ एमओयू