[ad_1]
हिसार। अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों में अस्थायी डिब्बों की बढ़ोतरी की है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इसमें हिसार से चलने वाली कई प्रमुख रेलसेवाएं शामिल हैं।
हिसार-तिरुपति (04717/04718) स्पेशल ट्रेन में 4 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक 1 थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया गया। वहीं रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी (59632/59631) ट्रेन में 1 से 31 अक्तूबर तक 5 द्वितीय साधारण डिब्बे बढ़ाए गए। हिसार-जयपुर-हिसार (14715/14716) में 1 से 31 अक्तूबर तक एवं जयपुर से 4 अक्तूबर से 3 नवंबर तक 4 द्वितीय साधारण डिब्बे बढ़ाए गए। इसके अलावा अजमेर-अमृतसर-अजमेर, दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर जैसी अन्य रेलसेवाओं में भी अस्थायी डिब्बे बढ़ाए गए हैं।
हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस का समय बदला
रेलवे ने हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस (17019) के पूर्णा स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया है। 30 सितंबर से यह ट्रेन पूर्णा स्टेशन पर रात 11.50 बजे पहुंचेगी और 11.55 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि पहले समय क्रमशः 11.20 और 11.25 बजे था। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा योजना बनाते समय इस बदलाव को ध्यान में रखें।
[ad_2]
Hisar News: रेवाड़ी-हिसार ट्रेन में 1 अक्तूबर से 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की होगी बढ़ोतरी


