{“_id”:”67b8cfb4e89e71f34400bc8f”,”slug”:”escalators-at-the-railway-station-are-closed-for-15-days-hisar-news-c-21-hsr1020-570950-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: रेलवे स्टेशन पर 15 दिन से स्वचालित सीढ़ियां बंद, चालू होने में दो दिन का समय और लगेगा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 22 Feb 2025 12:40 AM IST
हिसार। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को स्वचालित सीढ़ियां की सुविधा नहीं मिल रही है। पिछले करीब 15 दिन से एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) बंद है। यात्रियों को मजबूरन फुट ओवरब्रिज से जाना पड़ रहा है। इस कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।
Trending Videos
हालांकि अभी एस्केलेटर की सुविधा लेने के लिए यात्रियों को दो दिन का और इंतजार करना होगा। यात्रियों ने एस्केलेटर बंद की समस्या को स्थानीय अधिकारियों को भी अवगत कराया है। वहीं, मंगलवार को भी प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर मदन रामदेवा के निरीक्षण के दौरान भी एस्केलेटर बंद मिला था। इस पर उन्होंने अधिकारियों से जवाब भी मांगा था। उधर, रेलवे अधिकारियों की मानें तो एस्केलेटर की मरम्मत की जाएगी। इसके चलते बंद किया हुआ है।
[ad_2]
Hisar News: रेलवे स्टेशन पर 15 दिन से स्वचालित सीढ़ियां बंद, चालू होने में दो दिन का समय और लगेगा