{“_id”:”67c602cf6963d1d05104959b”,”slug”:”40-work-of-building-laundry-is-complete-hisar-news-c-21-hsr1005-577650-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: रेलवे स्टेशन परिसर में दो टन क्षमता की लांड्री बनाने का 40 फीसदी काम पूरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
हिसार के रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन लांड्री।
हिसार। रेलवे स्टेशन परिसर में दो टन क्षमता की लांड्री बनाने का 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है। हालांकि अभी तैयार होने में दो माह का समय और लगेगा। इसमें एक हॉल और आठ कमरे बनाए जा रहे हैं। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब साढ़े 95 लाख रुपये खर्च होंगे। यहां बनने वाली लांड्री में पांच मशीनें लगाई जाएंगी। लांड्री बनने के बाद लंबी दूरी की ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाली चादर, कंबल व पर्दे हिसार में ही धो सकेंगे। बता दें, कि बीकानेर मंडल की ओर से भविष्य में हिसार में कई एसी ट्रेनें शुरू होने की संभावना है। इसी को देखते हुए रेलवे ने अभी से लांड्री बनानी शुरू कर दी है, ताकि ट्रेनों में प्रयोग होने वाले कपड़ों की धुलाई में कोई परेशानी न आए। इस लांड्री को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे साइड में खाली जगह बनाया जा रहा है।
Trending Videos
अभी गंगानगर हो रही कपड़ों की धुलाई
हिसार रेलवे स्टेशन पर लांड्री नहीं बनी हुई है। ऐसे में अभी गंगानगर में ही ट्रेन में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों की धुलाई का काम हो रहा है। लंबी दूरी की एसी ट्रेनें हिसार आने पर रुकती हैं। यहां धुलाई होने वाली चादर, पर्दे, कंबल आदि उतार लिए जाते हैं और हिसार से शाम 4.10 बजे गंगानगर जाने वाली ट्रेन में इन कपड़ों को धुलाई के लिए ले जाया जाता है और धुलाई के बाद सुबह इसी ट्रेन से हिसार पहुंचते हैं।
दो माह से काम चल रहा है। अभी लांड्री बनने में दो माह का समय और लगेगा। लांड्री बनाने के लिए 25 कारीगर लगे हुए हैं। – हलकू, ठेकेदार
हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस 21 से 30 मार्च तक गाढ़वाला-बीकानेर के बीच रहेगी रद्द
हिसार। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर बीकानेर-रतनगढ़ रेलखंड के मध्य स्थित बीकानेर पूर्व स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 14898, हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस 21 मार्च से 30 मार्च तक (10 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी। वह गाढ़वाला स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेलसेवा गाढ़वाला-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14897, बीकानेर-हिसार रेलसेवा 21 मार्च से 29 मार्च तक (09 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर गाढ़वाला से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा बीकानेर-गाढ़वाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
#
[ad_2]
Hisar News: रेलवे स्टेशन परिसर में दो टन क्षमता की लांड्री बनाने का 40 फीसदी काम पूरा