[ad_1]
हिसार। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर शेड के नीचे से बारिश का पानी आना बंद हो चुका है। शेड के नीचे पानी निकासी के लिए लगाए गए पाइपों की सफाई करवा दी गई है।
पाइपों में रुकावट आने के कारण पानी पाइप में न जाकर तेजी से शेड के नीचे आ रहा था। हालात यह थे कि बारिश के समय प्लेटफार्म पर यात्रियों का खड़ा हाेना मुश्किल हो गया था। मगर अब समस्या का समाधान करवा दिया गया है।
दरअसल, पिछले सप्ताह आई बारिश में प्लेटफार्म नंबर-1 पर बने शेड के नीचे से काफी तेजी से बारिश का पानी गिर रहा था। इस समस्या को अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया। खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे विभाग जागा और अधिकारियों ने पाइपों की सफाई करवाई। हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्लेटफार्म नंबर-1 पर नया शेड लगाया गया था।
रेलवे स्टेशन पर 27.54 करोड़ रुपये से हुए थे काम
रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों की सुविधाओं पर 27.54 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। जल्द ही बीकानेर मंडल के डीआरएम रेलवे स्टेशन का उद्धाटन करने आ सकते हैं। वहीं, अभी यहां 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनाया जाना है। यहां चार लिफ्ट लगाए जाने का प्रावधान है।
अब शेड के नीचे से बारिश का पानी नहीं आ रहा है। समस्या का समाधान हो चुका है। यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
– भूपेश यादव, सीनियर डीसीएम, रेलवे।
[ad_2]
Hisar News: रेलवे विभाग जागा, पाइपों की सफाई कराई तो शेड के नीचे से बारिश का पानी आना हुआ बंद

