{“_id”:”67aa45842318b119400f3718″,”slug”:”tortoise-pace-of-construction-of-railway-foot-overbridge-till-now-only-beam-is-ready-hisar-news-c-21-hsr1020-563339-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: रेलवे फुट ओवरब्रिज के निर्माण की कछुआ चाल, अब तक बीम ही तैयार, मार्च में खत्म होगी एफओबी की डेडलाइन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
रेलवे फुट ओवरब्रिज के लिए तैयार बीम।
हिसार। रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) की सुविधा लेने के लिए यात्रियों को अभी लंबा इंतजार करना होगा। 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है। अभी तक प्लेटफार्म पर बीम ही तैयार हो पाई है। इसे सूखने में समय लगेगा। ऐसे में मार्च तक काम पूरा होने की उम्मीद नहीं है। रेलवे ने एफओबी की डेडलाइन मार्च रखी है।
#
Trending Videos
रेलवे अधिकारियों की मानें तो 10 दिन बाद काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद काम में तेजी लाई जाएगी। वहीं, स्टेशन पर छह लिफ्ट लगाई जाएगी, ताकि यात्रियों को आने-जाने में परेशानी न हो। दोनों प्रोजेक्ट पर करीब 16.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे और अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत काम होगा।
अभी स्टेशन पर लगी हैं दो लिफ्ट रेलवे स्टेशन पर छह प्लेटफार्म बने हैं, मगर अभी तक प्लेटफार्म नंबर-2 और प्लेटफार्म नंबर-4 पर ही लिफ्ट की सुविधा है, लेकिन लिफ्ट में बार-बार खराबी आ रही हैं। हालांकि यहां छह लिफ्ट और लगाई जानी हैं। इसके बाद यात्रियों एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में आसानी होगी।
#
[ad_2]
Hisar News: रेलवे फुट ओवरब्रिज के निर्माण की कछुआ चाल, अब तक बीम ही तैयार, मार्च में खत्म होगी एफओबी की डेडलाइन