{“_id”:”6792961429046102b205dfdb”,”slug”:”in-red-square-market-two-students-were-first-hit-by-a-car-and-then-beaten-with-sticks-hisar-news-c-21-hsr1020-551007-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: रेड स्क्वेयर मार्केट में दो छात्रों को पहले कार से मारी टक्कर फिर डंडों से पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में पहुंची पुलिस और एकत्रित भीड़।
हिसार। रेड स्कवेयर मार्केट में कार में सवार 4-5 युवकों ने दो छात्रों को पहले कार से टक्कर मारी और उसके बाद दोनों युवकों पर डंडों से हमला कर घायल कर दिया। घायलाें को उपचार के लिए दोस्त नागरिक अस्पताल लेकर आए। यहां पर भी हमला करने वाले पहुंचे गए और एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इसी दौरान पुलिस की एक गाड़ी अस्पताल पहुंची तो हमला करने वाले मौके से भाग हो गए। घायलों का नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस को मामले से अवगत करवा दिया है।
Trending Videos
अस्पताल में उपचाराधीन नंगथला निवासी मनीष ने बताया कि वह शहर के एक शिक्षण संस्थान में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ता है। गांव का विवेक भी बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ता है। वीरवार दोपहर को रोहन और विवेक के साथ पैदल रेड स्क्वेयर मार्केट में जा रहे थे। जब वहां पर पहुंचे तो पीछे से एक कार आई और टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विवेक के साथ वह भी नीचे गिर गया। उसके बाद कार से चार-पांच युवक नीचे उतर कर आए और डंडों से हमला कर दिया। बाद में मौके से भाग गए। दोस्त मुझे और विवेक को गाड़ी में बैठाकर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए।
युवक डंडा लेकर पीछे दौड़ा
घायलों के अस्पताल में आने के बाद उन पर हमला करने वाले युवक नागरिक अस्पताल पहुंचे। जब हमलावर आपातकालीन कक्ष में सामने पहुंचे तो घायलों का दोस्त उनके पीछे डंडा लेकर दौड़ा। पार्किंग में जाने के बाद एक युवक ने ईंट उठाकर फेंकी। बाद में हमला करने वाले मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस की एक गाड़ी अस्पताल पहुंची, उस समय तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे।
[ad_2]
Hisar News: रेड स्क्वेयर मार्केट में दो छात्रों को पहले कार से मारी टक्कर फिर डंडों से पीटा