[ad_1]
हांसी में हादसे में क्षतिग्रस्त पुलिस गाड़ी व दूसरी कार।
हांसी। हांसी से जींद रोड पर रेड मारने के लिए जा रही हांसी एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना रविवार रात की है।
पुलिस की गाड़ी सामने से आ रही एक कार में जा टक्कराई। इस हादसे में पुलिस गाड़ी में सवार एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के इंचार्ज एसआई सुमेर सिंह घायल हो गए। वहीं कार में सवार हांसी के विकास नगर निवासी सोनू, खरड़ चुंगी निवासी गणेश को भी चोटें लगी हैं। सभी घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही हांसी के डीएसपी रविंद्र सांगवान मौके पर पहुंचे और सभी घायलों का बातचीत की।
डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि हांसी एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम रेड पर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार और पुलिस की गाड़ी की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में हांसी एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के इंचार्ज एसआई सुमेर सिंह सहित चार पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। वहीं दूसरी कार में सवार दो लोगों को चोट लगी हैं।
[ad_2]
Hisar News: रेड मारने के लिए जा रही हांसी एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त