in

Hisar News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 27,597 मामलों का हुआ समाधान Latest Haryana News

Hisar News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 27,597 मामलों का हुआ समाधान  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। जिला मुख्यालय सहित हांसी न्यायिक परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरपर्सन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के मार्गदर्शन में 27,597 मामलों का निपटारा किया गया। इसमें 4,84,61,376 रुपये राशि का निपटान किया गया।

Trending Videos

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि लोक अदालतें न केवल लंबित मामलों के समाधान का प्रभावी माध्यम हैं, बल्कि यह सामाजिक समरसता और आपसी समझ को बढ़ावा देती हैं। इन अदालतों में विवादित पक्ष अपने मामलों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निपटाते हैं, जिससे अपील या संशोधन की जरूरत नहीं रहती और न्याय त्वरित रूप से प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त पक्षकारों को उनके द्वारा दी गई अदालती फीस भी वापस मिलती है। सीजेएम ने बताया कि हिसार में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 29 हजार 351 मामलों में से 27 हजार 478 मामलों का निपटारा किया गया। हांसी में 176 मामलों में से 119 मामलों को मौके पर ही सुलझाया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में आपराधिक, मोटर वाहन दुर्घटना, बैंक ऋण, पारिवारिक, राजस्व, दीवानी, चेक बाउंस और चालान से संबंधित मामलों को शामिल किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गगनदीप मित्तल, सौरभ खत्री, फैमिली कोर्ट की अतिरिक्त प्रिंसिपल जज ईशा खत्री, सीजेएम राजीव, सीजे-जेडी-कम-जेएमआईसी अभिषेक गर्ग, सुखवीर कौर तथा हांसी से सीजे-जेडी-कम-जेएमआईसी खुश कारण जोत सिंह की अदालतों में मामले रखे गए।

[ad_2]
Hisar News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 27,597 मामलों का हुआ समाधान

किन वेबसाइट्स को सबसे ज्यादा देख रहे हैं भारतीय? यहां जानें कौन सी है नंबर 1 Today Tech News

किन वेबसाइट्स को सबसे ज्यादा देख रहे हैं भारतीय? यहां जानें कौन सी है नंबर 1 Today Tech News

धारूहेड़ा-भिवाड़ी सीमा पर पुलिस फोर्स तैनात: एक महापंचायत का आयोजन, रैंप को अवैध बताकर तोड़ने पर चर्चा चल रही  Latest Haryana News

धारूहेड़ा-भिवाड़ी सीमा पर पुलिस फोर्स तैनात: एक महापंचायत का आयोजन, रैंप को अवैध बताकर तोड़ने पर चर्चा चल रही Latest Haryana News