बालसमंद। जिले के रावलवास खुर्द गांव में चल रही पंचायत में झगड़े की सूचना पर सदर थाना पुलिस माैके पर पहुंची। इस दाैरान झगड़ा शांत करा रहे चौकी इंचार्ज हरीशचंद्र को एक पत्थर आकर लगा। इस मामले में पुलिस ने 12 नामजद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
चौकी इंचार्ज हरीश ने बताया कि मोनू अपनी ससुराल गांव रावलवास खुर्द में भाई नरेंद्र, विक्की, मामा भान सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आई थी। इस दौरान उसके ससुराल व मायके पक्ष के बीच कहासुनी हो गई। एएसआई सज्जन सिंह मामले को शांत करवाकर चौकी में आ गए। कुछ देर बाद लड़के पक्ष की तरफ से रामकला, मोनू, देवेंद्र, बलजीत, दिलबाग, संदीप धीरणवास व अन्य बालसमंद चौकी पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। वहीं सूचना मिली कि गांव में दोनों पक्षों में फिर से झगड़ा हो गया। वे मामला शांत कराने गांव पहुंचे तो ईंट-पत्थर से उन पर हमला कर दिया, जिससे सिर में काफी चोटें आईं।
वहीं संदीप धीरणवास ने बताया कि लोगों ने उस पर हमला किया था लेकिन पत्थर गलती से हरीशचंद्र को जा लगा। उस पर पुलिस ने रंजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हरीशचंद्र की शिकायत पर पुलिस ने रामकला, मोनू, देवेंद्र, बलजीत, दिलबाग, संदीप धीरणवास, पूजा, नरेंद्र, विक्की, भान सिंह, विद्या देवी, पूजा के चाचा सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Hisar News: रावलवास खुर्द में झगड़ा शांत कराने पहुंचे चौकी इंचार्ज को मारा पत्थर, 12 पर केस दर्ज