in

Hisar News: रामदिया पन्नू की 2012 मतों से सबसे बड़ी जीत, सोनू ने प्रतिद्वंद्वी को 75 मतों से हराया Latest Haryana News

Hisar News: रामदिया पन्नू की 2012 मतों से सबसे बड़ी जीत, सोनू ने प्रतिद्वंद्वी को 75 मतों से हराया  Latest Haryana News

[ad_1]

हांसी/बास /बरवाला। जिले में रविवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। गांव थुराना में रामदिया पन्नू ने अपने प्रतिद्वंद्वी मंदीप उर्फ मांड़ू को 2012 वोट से पराजित कर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। वहीं बरवाला खंड में प्रतिद्वंद्वी को 75 मतों से हराकर सोनू ईशरहेड़ी के सरपंच चुने गए।

जिले के गांव कंवारी, थुराना, उगालन में सरपंच पद के िलए उपचुनाव हुआ । खेड़ी रोज में पंच पद के लिए मतदान कराया गया। इस दौरान सभी गांवों में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए। किसी भी गांव में चुनाव के दौरान कोई विवाद नहीं हुआ। गांव कंवारी में चुनाव के दौरान एसडीएम और डीएसपी पूरे दिन तैनात रहे।

गांव ईशरहेड़ी में सोनू को 161 और जयपाल को मिले 86 मत

बरवाला। खंड के गांव ईशरहेड़ी में रविवार को सरपंच पद के लिए सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर उपचुनाव हुआ। इस दौरान संदीप को 60, जयपाल को 86 तथा सोनू को 161 मत मिले। दो मतदाताओं ने मतदान के दौरान नोटा का इस्तेमाल किया। सोनू अपने प्रतिद्वंद्वी को 75 मतों से हराकर सरपंच बने। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चला। दोपहर को करीब दो घंटे तक मतदान प्रक्रिया थोड़ी धीमी रही, लेकिन शाम तक 309 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। गांव ईशरहेड़ी में सरपंच पद कि लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। गांव शांतिप्रिय मतदान करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। बता दें कि इससे पहले यहां सरपंच पद के लिए चुनाव वर्ष 2022 में होना था, लेकिन गांव में सरपंच का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया था। गांव ईशरहेड़ी में पिछड़ा वर्ग से कोई भी मतदाता नहीं था इस कारण चुनाव नहीं हो पाया।

उगालन में बबीता ने अपनी प्रतिद्वंद्वी आरती को 243 वोट से हराया

बास। क्षेत्र के गांव उगालन व थुराना में सरपंच पद के लिए और गांव खेड़ी रोज में पंच पद के लिए चुनाव हुए। गांव थुराना में रामदिया पन्नू ने अपने प्रतिद्वंद्वी मंदीप उर्फ मांड़ू को 2012 वोट से पराजित किया। वहीं गांव उगालन गांव में बबीता ने अपनी प्रतिद्वंद्वी आरती को 243 वोट से पराजित किया।

गांव खेड़ी रोज में पंच पद के लिए हुए उपचुनाव में तेजवीर ने अपने प्रतिद्वंदी प्रमोद को तीन वोट से पराजित किया। बता दें कि गांव थुराना में पंचायत चुनाव में रमेश फौजी चुनाव जीतकर गांव के सरपंच चुने गए थे, लेकिन कुछ समय पहले हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया था। इसके बाद गांव में उपचुनाव हुआ। गांव में सरपंच पद के लिए 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे और गांव में 5510 मतदाता हैं। थुराना में सात मतदान केंद्र बनाए गए थे। 5510 में से कुल 3741 वोट पड़े और रामदिया को 2723 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी मंदीप उर्फ मड़ू को 711 वोट मिले। वहीं सूरजमल को 227, जगदीश चंद्र को 36, मोहन सिंह को 16, पूर्व सरपंच दीपचंद को 11, प्रवीन कुमार को नोटा से भी कम 7 वोट मिले और नोटा को 10 मत मिले।

गांव उगालन में कोर्ट द्वारा रोक लगाने के कारण सरपंच पद के लिए चुनाव नहीं हुआ था। अब सरपंच पद के लिए हुआ चुनाव एससी महिला के लिए आरक्षित था। जिसमें चार महिला उम्मीदवार मैदान में थीं। जिसमें बबीता को सबसे अधिक 1350 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी आरती को 1107 वोट मिले। वहीं रितु को 437 और कर्मिला को 112 वोट मिले और नोटा को 6 वोट मिले। गांव में कुल 5140 मतदाता हैं जिनमें से 3012 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

वहीं खेड़ी रोज के वार्ड नंबर एक के पंच पद के लिए हुए उपचुनाव में तेजबीर को 80 वोट जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी प्रमोद को 70 वोट मिले। तेजबीर को विजयी घोषित किया गया।

कंवारी में 312 मतों से जीतकर करतार बने सरपंच

हांसी। उपमंडल में पंचायत उपचुनाव में सबसे संवेदनशील गांव कंवारी में 312 मतों से जीतकर करतार सरपंच बने। 4116 में से 3387 मतदाताओं ने मतदान किया। गांव में मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसडीएम और डीएसपी पूरा दिन गांव में तैनात रहे।

कंवारी गांव में उपचुनाव के लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए थे व यहां पर चार उम्मीदवार मैदान में थे। मतदान सुबह आठ से शाम छह बजे तक हुआ। मतदान के लिए सुबह से ही बूथों पर लंबी लाइनें देखने को मिली। मतदान के बाद शाम को मतगणना की गई। जिसमें करतार को 1316 मत मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अमित को 312 वोटों से हराया।

अमित को 1004 वोट मिले। वहीं चंद्रपाल को 849 व रणधीर को 209 वोट मिले। वहीं नोटा को 9 वोट मिले। बता दें कि गत वर्ष तीन मार्च को कंवारी गांव के सरपंच नरसिंह उर्फ संजय दूहन की गांव में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या चुनावी रंजिश को लेकर की गई थी। इसी के चलते उपचुनाव को लेकर गांव को संवेदनशील बताया जा रहा था।

गांव कंवारी के नए सरपंच 59 वर्षीय करतार श्योराण कोऑपरेटिव बैंक से सेवानिवृत्त हैं। उनके दो बेटे व एक बेटी है। फिलहाल उनका किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं है।

सुमन बनीं झूंपा की सरपंच मंजू को 30 मतों से हराया

सिवानी मंडी। ग्राम पंचायतों के उपचुनाव में सिवानी खंड के गांव झूंपा खुर्द से सुमन ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजू देवी को 30 मतों से पराजित किया। सुमन को कुल 452 मत प्राप्त हुए जबकि मंजू देवी को 422 वोट मिले। वहीं एक मत नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) को गया। चुनाव में कुल 1010 मतदाताओं में से 875 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गांव में मतदान रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतगणना के बाद देर शाम परिणाम घोषित किए गए। गौरतलब है कि यह उपचुनाव गांव में पूर्व सरपंच स्वाति के लेक्चरर नियुक्त होने पर कराया गया। सरपंच सुमन बारहवीं पास हैं उन्होंने कहा कि गांव में सभी को साथ लेकर विकास कार्य करवाएंगी। संवाद

[ad_2]
Hisar News: रामदिया पन्नू की 2012 मतों से सबसे बड़ी जीत, सोनू ने प्रतिद्वंद्वी को 75 मतों से हराया

Charkhi Dadri News: ट्रेडिंग का झांसा देकर युवक से ठगी मामले में एक काबू  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: ट्रेडिंग का झांसा देकर युवक से ठगी मामले में एक काबू Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बार एसो. ने दुरुस्त कराए सीसीटीवी, 13 नए लगवाए  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बार एसो. ने दुरुस्त कराए सीसीटीवी, 13 नए लगवाए Latest Haryana News