{“_id”:”67631040cde11f70410742b5″,”slug”:”the-young-man-took-drugs-by-selling-his-wifes-phone-at-night-then-in-the-morning-again-asked-for-money-when-he-did-not-give-it-he-committed-suicide-by-hanging-himself-hisar-news-c-21-hsr1020-527059-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: रात को पत्नी का फोन बेच युवक ने किया नशा, सुबह फिर मांगे रुपये, नहीं देने पर फंदा लगा दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल के बंटी को ले जाते परिजन।
हिसार। पुरानी सब्जी मंडी के पास धक्का बस्ती में रहने वाले युवक (35) ने नशे के लिए रुपये नहीं मिलने पर बुधवार दोपहर करीब सवा 1.15 बजे कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। इसके बाद पत्नी व अन्य परिजन उसे नागरिक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान परिजनों ने दावा किया कि बंटी की सांसें चल रही हैं और ऑटो में डाल कर दूसरे अस्पताल में ले गए। हालांकि वहां भी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले गए। पत्नी ने बताया कि रात को बंटी ने उसका मोबाइल फोन बेचकर नशा खरीदा था। इसके बाद सुबह फिर रुपये मांगे। नहीं देने पर जान देने की धमकी दी थी।
Trending Videos
धक्का बस्ती की रहने वाली बंटी की मां राधा और पत्नी रश्मि ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब सवा 1.15 बंटी ने फंदा लगा लिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। राधा ने बताया कि वह मजदूरी करती है। बेटा बंटी नशे का आदी है। नशे के लिए रुपये न मिलने पर वह घर की चीजें भी बेच देता है। बुधवार सुबह राधा काम पर चली गई। घर पर बंटी और उसकी पत्नी रश्मि थी। दोपहर को पता चला कि बेटे ने फंदा लगा लिया है।
वहीं, रश्मि ने बताया कि मंगलवार रात नशे के लिए रुपये नहीं देने पर बंटी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे बेचकर नशा लेकर आया। इस बात पर उनका झगड़ा भी हुआ था। सुबह उठने के बाद बंटी ने फिर से नशीला पदार्थ खरीदने के लिए रुपये मांगे। इस पर रश्मि ने रुपये न होने की बात कही। बंटी ने कहा कि रुपये नहीं दिए तो वह जान दे देगा। कुछ देर बाद वह कमरे में चला गया। जब रश्मि ने दरवाजा खोलना चाहा तो वह अंदर से बंद था। बंटी ने कोई जवाब भी नहीं दिया। बाद में पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो बंटी फंदे पर लटका मिला।
बेहोश हुई पत्नी
आपातकालीन कक्ष में चिकित्सकों द्वारा बंटी को मृत घोषित करने के बाद उसकी पत्नी बंटी के पास पहुंची। उसको देखकर वह बेहोश हो गई। मौजूद चिकित्सकों ने उसे संभाला। होश आने पर वह पति को ऑटो में डाल कर अपने साथ ले गई। हालांकि चिकित्सक उसे मृत घोषित कर चुके थे। पुलिस को इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली। बुधवार देर शाम परिजनों ने बंटी का अंतिम संस्कार कर दिया।
[ad_2]
Hisar News: रात को पत्नी का फोन बेच युवक ने किया नशा, सुबह फिर मांगे रुपये, नहीं देने पर फंदा लगा दी जान