in

Hisar News: रात को आया नहर में पानी, आज बाधित रहेगी पेयजल सप्लाई, शनिवार से होगी नियमित Latest Haryana News

Hisar News: रात को आया नहर में पानी, आज बाधित रहेगी पेयजल सप्लाई, शनिवार से होगी नियमित  Latest Haryana News

[ad_1]


हांसी रात को नहर में आया पानी। 

हांसी। शहर के पुराने जलघर में पानी खत्म हो गया। जलघर से जुड़े क्षेत्रों में शुक्रवार को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं नहर में रात को पानी आया। पानी आने के साथ ही राशनिंग शनिवार से बंद की जाएगी।

Trending Videos

नहर में पानी आने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिनभर इंतजार करते रहे, लेकिन दिन में पानी नहीं आया। रात को नहर में पानी आया, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। क्योंकि पुराने जलघर के वाटर टैंकों में केवल वीरवार के लिए ही पानी बचा था। वीरवार शाम को ही पेयजल सप्लाई दी गई, जिससे जलघर में पानी खत्म हो गया था। वहीं नहर में पानी आने के साथ ही जलघर में भरा जाएगा, लेकिन शुक्रवार को सप्लाई नहीं दी जाएगी। शुक्रवार को जलघर में पानी भरा जाएगा। उसके बाद पेयजल सप्लाई नियमित की जाएगी।

बता दें कि पुराने जलघर में 24 दिन का पानी स्टोर होता है। वहीं पानी इस बार करीब 37 दिन बाद नहर में पानी आ रहा है। इसके चलते अधिकारियों ने बीते सप्ताह से ही सप्ताह में दो दिन राशनिंग शुरू कर दी थी। जलघर में प्रतिदिन करीब 90 लाख लीटर पानी की खपत है। पुराने जलघर से जुड़े क्षेत्र में जैसे सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, भगत सिंह रोड, तिकोना पार्क, काठ मंडी, कॉलेज रोड, जवाहर नगर, हुडा सेक्टर, मॉडल टाउन, शांति निकेतन, मोची मोहल्ला, अमर मार्केट, न्यू सुभाष नगर, काली देवी चौक, कृष्णा कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, मुलतान कॉलोनी, यति नगर, लाल सड़क के कुछ हिस्से आते हैं।

वीरवार रात को नहर में पानी आएगा। शुक्रवार को पेयजल सप्लाई नहीं दी जाएगी। शनिवार से नियमित सप्लाई दी जाएगी। – विक्रम, जेई, जनस्वास्थ्य विभाग

[ad_2]
Hisar News: रात को आया नहर में पानी, आज बाधित रहेगी पेयजल सप्लाई, शनिवार से होगी नियमित

Mahendragarh-Narnaul News: भवन के लिए 50 हजार की धनराशि दी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: भवन के लिए 50 हजार की धनराशि दी haryanacircle.com

Hisar News: औद्योगिक एचटी कनेक्शन उपभोक्ताओं को झटका, 31 मार्च के बाद रात में बिजली खपत पर नहीं मिलेगी छूट  Latest Haryana News

Hisar News: औद्योगिक एचटी कनेक्शन उपभोक्ताओं को झटका, 31 मार्च के बाद रात में बिजली खपत पर नहीं मिलेगी छूट Latest Haryana News