{“_id”:”67b4d92b0321ef182f00de35″,”slug”:”fatehabad-defeated-panipat-4-0-in-state-level-hockey-competition-20-teams-are-participating-hisar-news-c-21-hsr1007-569096-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में फतेहाबाद ने पानीपत को 4-0 से हराया, 20 टीमें ले रहीं हिस्सा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एस्ट्रोटर्फ पर गोल का प्रयास करतीं खिलाड़ी।
हिसार। हॉकी हरियाणा की ओर से मंगलवार से एस्ट्रोटर्फ पर 11वीं सब जूनियर, 18वीं जूनियर और 36वीं सीनियर हरियाणा राज्य महिला हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए तीन मुकाबलों में फतेहाबाद, करनाल और कैथल की टीमों ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि कमल सिंह रामायण और विशिष्ट अतिथि एचएयू से एडीएसडब्ल्यू डॉ. सुशील लेगा ने शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लिया और हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
Trending Videos
सीनियर हॉकी कोच आजाद मलिक ने बताया कि पहला मैच कैथल और जींद के बीच खेला। इस मुकाबले में कैथल की टीम 8-0 से जीती। दूसरे मैच में फतेहाबाद ने पानीपत को 4-0 से हराया। तीसरे मैच में करनाल ने भिवानी को 5-0 से हराया। चैंपियनशिप 23 फरवरी तक चलेगी। एस्ट्रोटर्फ के अलावा एचएयू के हॉकी ग्राउंड पर मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था जाट धर्मशाला में की गई है। बुधवार को प्रतियोगिता में आठ मैच करवाए जाएंगे।
इस मौके पर पूर्व डीईओ देवेंद्र सिंह, कर्नल हरि सिंह, दिलबाग सिंह, जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार, कोच राजेश कुमार, सुनील मलिक, पवन मलिक, कुलदीप, प्रदीप, रूचिका, धर्मेंद्र, सुनील मौजूद रहे।
::::::::::::
पहला मैच
कैथल ने जींद को 8-0 से हराया
दूसरा मैच
फतेहाबाद ने पानीपत को 4-0 से किया पराजित
तीसरा मैच
करनाल ने भिवानी को 5-0 से रौंदा
——————————–
आज होने वाले मुकाबले
सुबह 6:30 बजे : सोनीपत-रोहतक
सुबह 8 बजे : हिसार-गुरुग्राम
सुबह 9:30 बजे : पंचकूला-झज्जर
सुबह 11 बजे : सिरसा-अंबाला
दोपहर 12:30 बजे : हिसार-पंचकूला
दोपहर 2 बजे : कुरुक्षेत्र-जींद
अपराह्न 3:30 बजे : सोनीपत-करनाल
शाम 5 बजे : सिरसा-फतेहाबाद
[ad_2]
Hisar News: राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में फतेहाबाद ने पानीपत को 4-0 से हराया, 20 टीमें ले रहीं हिस्सा