[ad_1]
दादा कालापीर मठ संस्थान कोथ कलां में आयोजित हुई राज्यस्तरीय विलक्षण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में

नारनौंद (हिसार)। गांव कोथ कलां में दादा काला पीरमठ संस्थान की तरफ से राज्यस्तरीय विलक्षण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन महंत शुक्राईनाथ योगी के नेतृत्व में किया गया। प्रदेशभर से हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा संजना व गीता विद्या मंदिर उचाना की छात्रा कुसुम ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया।
दादा काला पीर मठ संस्थान कोथ कलां के महंत शुक्राईनाथ योगी नशा रोकने की मुहिम के साथ छात्रों में शिक्षा की अलख जलाने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेशभर के विद्यार्थियों के लिए राज्यस्तरीय विलक्षण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया। टॉपर 22 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। न्यू टैगोर स्कूल किठाना के छात्र हर्ष गिल ने और स्वामी विवेकानंद स्कूल खेड़ी जालब की छात्रा तानिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जनता स्कूल हाई नारनौंद के छात्र नितेश व राव प्रह्लाद पब्लिक स्कूल हांसी के भरत कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

[ad_2]
Hisar News: राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में छात्रा संजना और कुसुम ने पाया पहला स्थान