[ad_1]

राजकोट की कढ़ाई वाली पोशाक
हिसार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों से लेकर बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। कान्हा की वेशभूषा को खरीदने के लिए बाजाराें में लोगों की भीड़ पहुंच रही है। हर तरफ लड्डू गोपाल की पोशाक, झूलों और शृंगार की सामग्री नजर आ रही है। लड्डू गोपाल के लिए फैंसी व राजकोट कढ़ाई की पोशाक बेहद पसंद की जा रही है। लड्डू गोपाल को झूला झुलाने के लिए भक्त पालने खरीद रहे हैं।
बता दें, कि श्रद्धालु लड्डू गोपाल के लिए फैंसी व राजकोट की कढ़ाई की पोशाक बेहद पसंद कर रहे हैं। इसी प्रकार स्टोन की माला की भी खूब बिक्री हो रही है। पोशाक से मेचिंग मुकुट की काफी डिमांड है। दुकानदारों की मानें तो लड्डू गोपाल की पोशाक विशेष तौर पर मथुरा से मंगवाई जा रही हैं।
इस बार तीन पीस में फैंसी पोशाक व राजकोट कढ़ाई की पोशाक के साथ काले रंग में भारी पोशाक की काफी खरीद हो रही है। काले रंग की पोशाक का स्टाॅक नहीं है। दुकान पर आते ही खरीदारी हो रही है। इसकी कीमत एक हजार से लेकर तीन हजार रुपये तक है। रोजाना 200 पोशाक की बिक्री हो रही है। – मनु सोनी, पोशाक विक्रेता
मोरनी वाले झूले की भी काफी डिमांड है। बाजार में लड्डू गोपाल की प्रतिमा के आकार के झूले उपलब्ध हैं। झूलों की कीमत 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक है। इस बार भी नई-नई वैरायटी में लड्डू गोपाल की पोशाक आई है। –
सुरेंद्र, दुकानदार

[ad_2]
Hisar News: राजकोट कढ़ाई और काले रंग की पोशाक में सजेंगे लड्डू गोपाल