[ad_1]
फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल में श्री काली देवी विद्या मंदिर के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस
हांसी। स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह के लिए मंगलवार को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार ने ध्वजारोहण करके परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।
तहसीलदार ने बताया कि स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह में एसडीएम मोहित महराणा बतौर मुख्यातिथि 15 अगस्त को सुबह 9 बजे स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व वे शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन भी अर्पित करेंगे। फाइनल रिहर्सल के दौरान परेड कमांडर कपिल देव की अगुवाई में हरियाणा पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी सीनियर-जूनियर और स्काउट्स गाइड की टुकडि़यों ने शानदार मार्च पास्ट निकाला गया। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, एसडी कन्या विद्यालय, आर्य कन्या विद्यालय, श्री काली देवी मंदिर विद्या मंदिर, गुरु तेग बहादुर स्कूल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बारिश की स्थिति में कार्यक्रम अनाज मंडी में किया जाएगा।
इधर सुरक्षा के इंतजाम कड़े
15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। पुलिस कर्मियों को सादे कपड़ों में भी तैनात किया गया है। सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए भीड़-भाड़ इलाकों में गश्त करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया कि अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
[ad_2]
Hisar News: राजकीय महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल